Breaking
19 Apr 2025, Sat

लो जी शाहजहां की कब्र पर गंगाजल छिड़क आया ये युवक, वायरल वीडियो मचा दिया हंगामा

लो जी शाहजहां की कब्र पर गंगाजल छिड़क आया ये युवक, वायरल वीडियो मचा दिया हंगामा आगरा में आयोजित करणी सेना के प्रदर्शन में शामिल होने आए एक युवक ने ताजमहल परिसर और मुगल बादशाह शाहजहां व मुमताज की कब्रों पर गंगाजल छिड़कने का दावा किया है। युवक मुजफ्फरनगर का रहने वाला है।

युवक ने दावा किया है कि बोतल में भरा पानी गंगाजल था जिसे उसने गार्डन, परिसर और कब्रों पर छिड़का। युवक का ऐसा करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वह पूरे 5.28 मिनट तक अपनी योजना को अंजाम देता रहा। सपा सांसद रामजीलाल सुमन के विवादित बयान के बाद देशभर में करणी सेना के विभिन्न संगठन और क्षत्रिय उनके खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।

12 अप्रैल को आगरा के गढ़ी रामी में करणी सेना का बड़ा प्रदर्शन हुआ जिसमें नंगी तलवारें, हॉकी, डंडे लहराए गए। कुछ लोग कमर में पिस्टल और रिवॉल्वर बांधकर आए थे। पुलिस ने उन्हें सभा स्थल पर रोकने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने भीड़ को पंडाल से बाहर कर दिया। उनके साथ मौजूद मुजफ्फरनगर के एक युवक ने ताजमहल में गंगाजल छिड़क कर नए विवाद को जन्म दे दिया है।

बोतल में गंगाजल होने का दावा करने वाले इस युवक ने दूसरे समुदाय के लोगों के साथ भी गाली-गलौज की है। युवक ने दावा किया है कि ताजमहल एक शिव मंदिर है। युवक का नाम गौरव चौहान बताया जा रहा है। वह मुजफ्फरनगर का रहने वाला है। उसने करीब 10 घंटे पहले अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर यह वीडियो अपलोड किया है। युवक हाथ में पानी से भरी बोतल लेकर ताजमहल परिसर में दाखिल हुआ। वह बोतल से थोड़ा-थोड़ा पानी छिड़कते हुए सीधे शाहजहां की कब्र पर पहुंचा।

परिक्रमा करते हुए उसने कब्र पर पानी छिड़का, जिसे उसने गंगाजल बताया। हाथ में बोतल लिए बेखौफ युवक ताजमहल परिसर के कोने-कोने में ‘गंगाजल’ छिड़कता रहा। उसने मुख्य गुंबद पर खड़े होकर वीडियो बनाया। उसने आसपास की मुस्लिम बस्तियों को मुगलों का वंशज बताया। युवक ने कहा कि जब देश में साधु-संतों का राज है तो हमें अपना मंदिर चाहिए। ताजमहल भगवान शिव का मंदिर है। इसे महल कहा जाता है। जबकि महल में कमरे हैं। युवक ने ताजमहल के मुख्य गुंबद पर बोतल में भरा पूरा पानी खत्म कर दिया। इसके बाद वह लॉन में लौटा और फिर शिव के प्राचीन मंदिर में भी पहुंचा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *