इस समय बांग्लादेश के अंदर हिंसा का दौर चल रहा है और इतना ही नहीं बल्कि हिंदुओं को निशाना भी बनाया जा रहा है जिसके चलते लगातार ऐसी खबरें भी सामने आ रही है कि बांग्लादेश में हिंदू सुरक्षित नहीं रहा है लेकिन इस बीच एक और खबर सामने आ रही है यह खबर बांग्लादेश से नहीं बल्कि भारत से ही आ रही है.
दरअसल दिल्ली से लगे हुए उत्तर प्रदेश के इलाके गाजियाबाद में एक विशाल अवैध बांग्लादेशी बस्ती हुआ करती थी यहां पर हमारे हिंदुओं को बांग्लादेश में परेशान किया जा रहा है और यह है मुसलमान घुश्पेठिये हमारी नाक के ही तले बांग्लादेशी झंडा लगाकर यहां पर रह रहे हैं भला हो कुछ जागरूक नागरिकों का जिन्होंने इसे नाम पता पूछ कर उनकी बस्ती को खाली कर दिया है.
यह जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से अजीत भारती ने दी है और बताया है कि किस तरीके से बांग्लादेश के घुसपैठए रह रहे थे. जिन्हें अब हिंदुओं ने खाली करवा दिया है यह मामला पूरा गाजियाबाद का बताया जा रहा है ऐसे में अजीत भारती ने गाजियाबाद पुलिस से भी आग्रह किया है कि ऐसे अवैध लोगों को बसने वाले लोगों पर कार्यवाही की जाए और बिना भीतरी सहायता के इतने लोगों को खुले में बस जाना तो लगभग असंभव सा होता है.
इसी के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी प्रार्थना की गई है कि घुसपैठियों को चिन्हित किया जाए और उन्हें उचित जगह पर भेजा जाए और जो भी अधिकारी इन्हें प्रश्रय दे रहे हैं उन्हें दंड मिले।
ग़ाज़ियाबाद में यह विशाल अवैध बांग्लादेशी बस्ती बसी हुई थी। वहाँ हमारे हिन्दुओं को काटा जा रहा है और ये मुसलमान घुसपैठिए हमारी नाक तले बांग्लादेशी झंडे लगा कर रह रहे हैं! भला हो कुछ जागरुक नागरिकों का जिन्होंने इनसे नाम-पता पूछ कर बस्ती को खाली कराया।
— Ajeet Bharti (@ajeetbharti) August 10, 2024
ये लोग ही हर तरह की चोरी,… pic.twitter.com/Em88g0rXUU