अप्रैल के महीने की शुरुआत हो चुकी है और इसी के साथ नया फाइनेंशियल ईयर भी शुरू हो गया है. वहीं अब 1 अप्रैल 2025 के दिन ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने भी सभी ग्राहकों को बड़ी राहत दे दी है. जी हां तेल कंपनियों की तरफ से 19 किलो वाला कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में कटौती की गई वहीं यह दाम कम हो जाने के बाद 1 अप्रैल से अब यह सिलेंडर दिल्ली में 1762 रुपए का मिलेगा।
दिल्ली ही नहीं बल्कि कोलकाता में कमर्शियल गैस सिलेंडर के लिए 1868.50 रुपए देने पड़ेंगे और मुंबई में 1713.50 रुपए का भुगतान करना होगा। जानकारी के अनुसार मार्च के महीने में दिल्ली में 19 किलोग्राम वाला कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 1803 रुपए हुआ करती थी इस हिसाब से देखा जाए तो 1 अप्रैल 2025 को कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 41 रुपए सस्ती हो गई है.
घरेलू गैस का क्या है दाम?
वही खबर तो ऐसे सामने आ रही है कि तेल कंपनियों ने घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में तो किसी भी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया यह सिलेंडर पहले की तरह दिल्ली में 803 रुपए की दर से ही मिलता हुआ नजर रहा है इसके अलावा कोलकाता में एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत 829 बनी हुई है.