इससे पहले तो सीएनजी कीमतों में इजाफा किया गया उसके बाद घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी हुई लेकिन इन दोनों खबरों ने आम लोगों को काफी परेशान किया परंतु अब एक राहत भरी खबर भी सामने आ रही है क्योंकि केंद्र की सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी भी कर दी है जल्द ही बताया जा रहा है कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती देखने को मिलेगी।
पेट्रोलियम मिनिस्टर हरदीप सिंह पुरी ने इस पूरे मामले पर जानकारी दी है और बताया है कि इंटरनेशनल बाजार में कच्चे तेल की कीमतें काफी कम हो गई है ऐसे में आने वाले समय में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में भी कटौती की जा सकती है इससे पहले उन्होंने पेट्रोल और डीजल पर ₹2 प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाने का भी ऐलान किया है वैसे उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि इसका असर आम लोगों की जयपुर नहीं दिखेगा लिए बताते हैं कि आखिर पेट्रोल और डीजल की कीमत को लेकर भविष्यवाणी क्या की गई है?
पेट्रोलियम मिनिस्टर ने बताया है कि इंटरनेशनल बाजार में कच्चे तेल की कीमत में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है आंकड़ों के अनुसार तो कच्चे तेल का दाम 60 डॉलर प्रति बैरल पर आ चुका है जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि हमारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियां 45 दिनों की अवधि के लिए स्टॉक रखी जाती है यदि आप जनवरी में वापस आ जाए तो उसे समय कच्चे तेल की कीमत 83 डॉलर हुआ करती थी जो बाद में घटकर 75 डालर रह गई थी जिसके लिए औसतन 75 डॉलर प्रति बैरल कच्चे तेल का स्टॉक है उन्होंने बताया की उम्मीद कर सकते हैं कि ग्लोबल कीमतों के अनुसार ऑयल मार्केटिंग कंपनियां पेट्रोल और डीजल की कीमतों में भी कमी लेकर आएगी।
क्या कहते हैं जानकार
जैसा कि आप लोगों को पता है कि कच्चे तेल की कीमत में गिरावट हो चुकी है तो इसी सिलसिले में केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया ने जानकारी दी है बताया है कि मौजूदा साल में कच्चे तेल की कीमतों में 20 डॉलर से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली आज मौजूद महीने की बात करें तो 14% की गिरावट ब्रेंट में देखी गई है भारत में महंगाई का लेवल भी ज्यादा नहीं है वही मार्च में महंगाई का स्थल 4% के आसपास रहने का अनुमान है और आरबीआई भी 0.25 की रेपो रेट कट कर सकती है ऐसे में यह भी अनुमान लगा लगाया जा रहा है कि आने वाले समय में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में तीन से ₹5 तक की कटौती देखने को मिलेगी।