एससी-एसटी आरक्षण में क्रीमी लेयर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ आज भारत बंद है। भारत बंद का असर सुबह से ही दिखने लगा है। पटना में इतना बवाल हुआ कि पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। पटना के डाकबंगला चौराहे पर पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा।
बिहार की राजधानी पटना में भारत बंद के दौरान जमकर बवाल हुआ है. पटना के डाकबंगला चौराहे पर पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हुई है. इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया है. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा है. पटना में कई जगहों पर भारत बंद का असर दिख रहा है.
बिहार के जहानाबाद में
— Deepak Sharma (@SonOfBharat7) August 21, 2024
नीले अंडो को लाल किया जा रहा है..
और ऐसा हो रहा है बाबा साहेब की कृपा से
जय बाबा भीम राव अम्बेडकर✊ pic.twitter.com/159L1aaPfR
वही, यूपी के आगरा में भारत बंद का असर देखने को मिल रहा है. हज़ारों की संख्या में प्रदर्शनकारी जिला मुख्यालय पहुंच गए हैं. हालांकि पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को जिला मुख्यालय के गेट पर ही रोक दिया. ये प्रदर्शनकारी जिला मुख्यालय के बाहर नारेबाजी कर रहे हैं. इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है.