जैसा कि आपको पता है कि महंगाई बढ़ती जा रही है और इस बढ़ती हुई महंगाई के बीच सोना लगातार धमाल मचा रहा है घरेलू बाजार में इस साल तो सोना लगभग 23 प्रतिशत आगे आ चुका है केवल अप्रैल के महीने में ही 5% की बढ़त देखी गई है सोने के दाम में इस प्रकार के उछाल पर एक्सपर्ट भी कहते हैं कि जब तक दुनिया में ऐसे ही उथल-पुथल चलती रहेगी सोना चमकता रहेगा.
एमसीएक्स गोल्ड का पिछले शुक्रवार 11 अप्रैल को 93940 रुपए प्रति 10 ग्राम के ऑल टाइम हाई रेट पर पहुंच चुका हूं हालांकि क्लोजिंग में थोड़ा सा सिमट कर 93887 रुपए पर रुक गया वहीं कॉमिक्स गोल्ड 3254.90 डॉलर प्रति ओंस पर बंद हुआ है. आपको बता दें कि 1 अप्रैल को सोना 91115 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था। इसके बाद 11 अप्रैल को 93353 रुपये के नए शिखर पर पहुंचा था। जबकि, 28 मार्च को सोना 89306 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 100934 रुपये प्रति किलोग्राम के नए शिखर पर पहुंच गई थी।
एक ही दिन इतना हुआ उछाल
घरेलू सर्राफा बाजार की बात करें तो शुक्रवार को सोना 3192 रुपए उछलकर 93353 रुपए के नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। जबकि इसी दिन चांदी भी 2566 रुपए उछलकर 92929 रुपए पर पहुंच गई। अगर जीएसटी जोड़ दिया जाए तो सोने का भाव 96000 रुपए प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच गया है।
पुरे सालभर चमका सोना
आईबीजेए के आंकड़ों पर नजर डालें तो इस साल सोना 17613 रुपए महंगा हो चुका है। जबकि, चांदी में 6912 रुपए प्रति किलो की तेजी आई है। 31 दिसंबर 24 को सोना 76045 रुपए प्रति 10 और चांदी 85680 रुपए प्रति किलो पर खुली थी। इस दिन सोना 75740 रुपए पर बंद हुआ था। चांदी भी 86017 रुपए प्रति किलो पर बंद हुई थी। 31 जनवरी 2025 को सोना 82165 रुपए प्रति 10 ग्राम पर था।