मुकेश अम्बानी को बड़ा झटका, अदालत ने भेजा एशिया के सबसे आमिर आदमी को नोटिस, जानें मामला …: कोर्ट ने एशिया के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी को नोटिस जारी कर 25 अक्टूबर को कोर्ट में पेश होने का निर्देश दिया है। यह नोटिस मुजफ्फरपुर उपभोक्ता न्यायालय की ओर से जारी किया गया है। जानकारी के अनुसार यह मामला जिओ सिम बंद होने से जुड़ा है। कुछ माह पूर्व परिवादी का नंबर जिओ कंपनी ने बंद कर दिया था।
जब उन्होंने जिओ कंपनी के अधिकृत कार्यालय में जाकर शिकायत की तो कंपनी टालमटोल करने लगी। परिवादी ने जब अपने नंबर का स्टेटमेंट निकलवाया तो पता चला कि परिवादी 25 मई 2025 तक जिओ का प्राइम मेंबर है। समय-समय पर नंबर को लगातार रिचार्ज कराने के बावजूद कंपनी ने परिवादी का मोबाइल नंबर बंद कर दिया।
काफी परेशान होकर परिवादी ने मानवाधिकार अधिवक्ता एसके झा के माध्यम से जिला उपभोक्ता आयोग में परिवाद दायर किया, जिस पर जिला उपभोक्ता आयोग ने सुनवाई करते हुए रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी और मुजफ्फरपुर स्थित जिओ कार्यालय के शाखा प्रबंधक के खिलाफ नोटिस जारी किया है।
जिसके चलते शिकायतकर्ता ने मुकेश अंबानी की कंपनी जियो से 10 लाख 30 हजार रुपए का क्लेम भी किया है।आपको बता दें कि जब शिकायतकर्ता ने आइडिया कंपनी का सिम लिया था और उसे जियो में पोर्ट किया था, उस समय शिकायतकर्ता की ओर से सभी संबंधित दस्तावेज जमा करवाए गए थे।