सोशल मीडिया पर आये दिन हजारों वीडियो सामने आते हैं लेकिन कुछ ऐसे भी वीडियो होते हैं जो काफी समय तक चर्चा में रहते हैं. इस समय एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद लोग भी काफी हैरान है वहीं इस वीडियो को कुछ इस प्रकार शेयर किया गया है जिसको देखने के बाद लोगों की हंसी भी छूट रही है.
दरअसल वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला ने एक साथ पांच बच्चों को जन्म दिया है. वही इस वायरल वीडियो पर लिखा हुआ है कि एक साथ पांच बच्चे तो 5 साल में कितने?
वही इस वीडियो को शेयर करते हुए यहां तक भी लिखा गया है कि अल्लाह का शुक्र राशन के लिए मोदी है तो खुश रहिए!
अल्ला का शुकर अल्ला का शुकर
— Shubhangi Pandit (@Babymishra_) August 20, 2024
राशन के लिए मोदी है तो
खुश रहिए 🙂
नोट: ट्रोलिंग नही कर रही, खबर दिखाना काम है मेरा pic.twitter.com/WONaUW0jCM