इन दिनों सोशल मीडिया पर अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर युवक-युवती का गंदी हरकतें करते हुए आपत्तिजनक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। करीब डेढ़ मिनट के इस वीडियो में युवक-युवती एक-दूसरे को किस करने के साथ ही अश्लील हरकतें करते नजर आ रहे हैं।
इसी दौरान किसी और ने उनकी हरकत को अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर लिया और वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद नोएडा पुलिस वीडियो में दिख रहे युवक-युवती की पहचान में जुट गई है।
यह वायरल वीडियो नोएडा सेक्टर-125 स्थित एक निजी यूनिवर्सिटी कैंपस का बताया जा रहा है। नोएडा पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है। वीडियो कहां का है, इस बारे में पुलिस ने अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। वीडियो में दिख रहे युवक-युवती की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में युवक-युवती आपत्तिजनक स्थिति में हैं।
वहीं, एक कमरे के अंदर से कोई वीडियो बना रहा है। हालांकि, कई सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा दावा किया जा रहा है कि वायरल वीडियो काफी पुराना है और पहले भी वायरल हो चुका है। आपको बता दें कि खबर भारत तक इस वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।
छात्र हत्याकांड में गैर जमानती वारंट जारी
ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना क्षेत्र के पीपलका गांव में हुए छात्र कमल हत्याकांड में अभी भी नौ आरोपी फरार हैं। कोर्ट ने पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर सभी फरार आरोपियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किए हैं।
दनकौर पुलिस ने फरार आरोपियों के घर वारंट तामील कराना शुरू कर दिया है। 9 जुलाई को दोस्त के साथ प्रेमिका से मिलने गए अस्तौली गांव निवासी कमल और उसके दोस्त की डेढ़ दर्जन लोगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी।
छात्र कमल की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। इस संबंध में कमल के चाचा ने पीपलका, नवादा और दादूपुर गांव के 18 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया।