Breaking
19 Apr 2025, Sat

भारतीय रेलवे की वो 5 फ्री सुविधाएं, जिनके बारे में 90% यात्रियों को नहीं पता

ट्रेन से सफर करना जितना रोमांचक होता है, उतना ही सुविधाजनक भी, खासकर तब जब आप भारतीय रेलवे की कुछ ऐसी सेवाओं के बारे में जानते हों, जो बिल्कुल फ्री मिलती हैं। जी हाँ! ट्रेन टिकट खरीदते ही आपको कई जरूरी सुविधाएं मिलती हैं, जिनकी जानकारी ज़्यादातर यात्रियों को नहीं होती। आइए जानते हैं, भारतीय रेलवे की वो खास सुविधाएं, जिनका आप बिना कोई अतिरिक्त खर्च किए लाभ उठा सकते हैं।

AC कोच में फ्री बेडरोल की सुविधा

अगर आप AC1, AC2 या AC3 कोच में सफर कर रहे हैं, तो आपको रेलवे की ओर से कम्बल, तकिया, दो चादरें और एक टॉवल फ्री में दिया जाता है। हालांकि गरीब रथ एक्सप्रेस में इसके लिए ₹25 का मामूली शुल्क लिया जाता है। कुछ ट्रेनें स्लीपर क्लास में भी यह सुविधा देती हैं। अगर आपको यात्रा के दौरान बेडरोल नहीं मिलता, तो आप इसकी शिकायत कर सकते हैं और रिफंड भी मांग सकते हैं।

मुफ्त मेडिकल सहायता – कहीं भी, कभी भी

यदि यात्रा के दौरान आपकी तबीयत बिगड़ जाती है, तो रेलवे द्वारा फर्स्ट एड बिल्कुल मुफ्त दिया जाता है। स्थिति गंभीर हो तो आगे के स्टेशन पर मेडिकल व्यवस्था भी कराई जाती है। इसके लिए आप टिकट चेकर, ट्रेन सुपरिटेंडेंट या ऑन-ड्यूटी कर्मचारी से संपर्क कर सकते हैं।

ट्रेन लेट होने पर मिल सकता है फ्री खाना

अगर आप राजधानी, शताब्दी या दुरंतो जैसी प्रीमियम ट्रेनों में सफर कर रहे हैं और ट्रेन 2 घंटे से ज्यादा लेट हो जाती है, तो आपको रेलवे की तरफ से फ्री मील यानी मुफ्त भोजन मिलता है। इसके अलावा, आप ट्रेन में IRCTC ई-कैटरिंग के ज़रिए मनचाहा खाना ऑर्डर भी कर सकते हैं।

लगेज रखने की सुविधा – एक महीने तक

क्या आपको पता है कि देश के ज़्यादातर बड़े रेलवे स्टेशनों पर क्लोक रूम और लॉकर रूम की सुविधा होती है? आप इसमें अपना सामान 1 महीने तक सुरक्षित रख सकते हैं। इसके लिए एक तयशुदा चार्ज देना होता है, लेकिन यह सुविधा बहुत उपयोगी होती है खासकर लंबी यात्राओं या ट्रांजिट के दौरान।

फ्री वेटिंग हॉल – आराम से बैठिए, कोई जल्दी नहीं

अगर आप किसी स्टेशन पर उतर गए हैं और अगली ट्रेन के लिए इंतज़ार कर रहे हैं, तो स्टेशन पर मौजूद AC या Non-AC वेटिंग हॉल में आप आराम से बैठ सकते हैं। इसके लिए सिर्फ आपको अपना ट्रेन टिकट दिखाना होता है, कोई अलग से शुल्क नहीं देना होता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *