Viral Hariyanvi Dance : डोली की सुपर हॉट और सेक्सी अदाएं देख लोगों के छूटे पसीने, सपना भी कर दी फेल, विडियो हुआ वायरल…..
Viral Hariyanvi Dance: Seeing the super hot and sexy style of Doli, people got sweaty, the dream also failed, the video went viral.....

हरियाणा के मशहूर गाने रोज किसी न किसी वजह से चर्चा में आते ही रहते हैं. वहीं दूसरी तरफ हरियाणा के डांसर भी लगातार चर्चा में बने रहते हैं और उनके रोजाना कोई ना कोई नया हरियाणा डांस वीडियो वायरल होता ही रहता है. हालांकि कुछ समय पहले तक तो लोग सपना चौधरी के ही दिवाने हुआ करते थे और उनके डांस वीडियो को देखना काफी पसंद करते थे लेकिन इन दिनों कई नई डांसर भी आ चुके हैं.
ऐसे में फिर चाहे गोरी नागोरी हो या फिर रचना तिवारी हो इन सभी हरियाणवी डांसरों के वीडियो को भी लोग काफी पसंद करते हैं और इनके दास देखने के लिए बेकाबू हुए रहते हैं वही इस बीच अब हरियाणवी डांसर डोली ने लोगों का दिल जीत लिया है. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है.
हरियाणा की रागिनी डांसर डॉली के डांस को लोग खूब पसंद करते हैं. हाल ही में डॉली का एक वीडियो चर्चा में आया था। इस वीडियो में वह हरियाणवी गाने कच्चे कट ले पर डांस करती नजर आ रही हैं. सफेद सूट में डांसर का डांस काफी हंगामेदार होता है। सिर्फ 1 महीने में इस वीडियो को 1 लाख 60 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. यहां वीडियो देखें-