आज उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी की चर्चा चारों तरफ हो रही है! ऐसे में प्रत्येक नेता अपनी राजनीति को चमकाने की भी कोशिश कर रहा है और उत्तर प्रदेश का दौरा कर रहा है! वही हाल ही में देखा गया कि प्रियंका वाड्रा गांधी भी लखीमपुर खीरी जा रही थी लेकिन उनको पुलिस ने हिरासत में ले लिया था!
इतना ही नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश के अंदर राजनीति चमकाने के लिए और भी नेता लखीमपुर खीरी की तरफ जाने की कोशिश कर रहे हैं! लेकिन इन सबके बीच एक ऐसा वीडियो वायरल हो गया है जो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हैं! यह वीडियो इंडिया टीवी पर एक शो का है!
वायरल हुए इस वीडियो में मौलाना महमूद मदनी यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि मैं योगी आदित्यनाथ को उत्तर प्रदेश का सबसे नाकाम और सबसे घटिया मुख्यमंत्री मानता हूं!
मैं योगी को उत्तर प्रदेश का सबसे नाकाम और सबसे घटिया सीएम मानता हूँ: मौलाना महमूद मदनी. pic.twitter.com/LbAFuBgHbR
— Zafar Saifi (@ZafarSaifii) October 3, 2021
इस वीडियो के वायरल हो जाने के बाद सोशल मीडिया पर भी जमकर प्रतिक्रिया देखने को मिली है! सोशल मीडिया पर एक यूजर का कहना है कि यही मौलाना साल 2014 में पहले बीजेपी को बढ़िया बताता था!
यही मौलाना 2014 से पहले बीजेपी को बढ़िया बताता था अजीब मौलाना है।
— Abdul_official (3.3K)🇮🇳 (@ab_official9) October 3, 2021
ऐसे में एक मुस्लिम महिला ने मौलाना को जवाब देते हुए लिखा कि माफ कीजिए जनाब मैं योगी जी को सबसे सफल और सबसे ईमानदार मुख्यमंत्री मानती है मुस्लिम होने के बावजूद सैफी और मदनी दोनों कान में तेल डाल ले और आंख से दवा डालकर तब सुनाई और दिखाई पड़ेगा दुनिया मुस्लिम समाज क्या कहता है!
माफ कीजिए जनाब, मैं योगी जी को सबसे सफल और सबसे ईमानदार मुख्यमंत्री मानती हूं मुस्लिम होने के बावजूद। सैफी और मदनी दोनों कान में तेल डाल लें और आंख से दवा डाल के तब सुनाई और दिखाई पड़ेगा। दुनिया मुस्लिम समाज क्या कहता है- pic.twitter.com/2er6F4GN2A
— हिजाब Hizab (@FufaFadu) October 3, 2021