सैफ अली खान और अमृता सिंह भले ही अलग हो गए हों, लेकिन एक जमाने में बॉलीवुड के गलियारों में इन दिनों प्यार के चर्चे खूब होते थे। जानिए क्यों दोनों अलग हो गए। अमृता सिंह ने अपने करियर के चरम पर, उद्योग में एक नवागंतुक सैफ अली खान से शादी की। अमृता और सैफ की इस शादी ने पूरे बॉलीवुड में तहलका मचा दिया था. इसकी एक वजह यह भी थी कि दोनों की उम्र में काफी अंतर था। सैफ अमृता से 12 साल छोटे थे।
वहीं शादी से पहले अमृता और सैफ की लव स्टोरी काफी दिलचस्प रही है. दोनों की पहली मुलाकात ‘ये दिल्लगी’ के सेट पर हुई थी। जहां से इनकी दोस्ती की शुरुआत हुई। फिर धीरे-धीरे ये दोस्ती प्यार में बदल गई।
आपको जानकर हैरानी होगी कि अमृता सैफ से इतनी प्रभावित हुईं कि उन्होंने पहली डेट पर ही अभिनेता को किस कर लिया। इस बात का खुलासा उन्होंने सिमी ग्रेवाल के चैट शो में किया। फिर इसके बाद दोनों के मिलने का सिलसिला बढ़ता गया और खबरों के मुताबिक दोनों ने तीन महीने की डेटिंग के बाद शादी कर ली।
फिर दोनों दो बच्चों सारा अली खान और इब्राहिम अली खान के माता-पिता बने, लेकिन इस दौरान दोनों का रिश्ता पहले जैसा नहीं रहा। जिसके बाद ये कपल शादी के 13 साल बाद अलग हो गया। इस खबर ने बॉलीवुड को भी सदमे में डाल दिया। बता दें कि अब सैफ अली खान करीना कपूर के पति हैं, लेकिन तलाक के बाद अमृता सिंह ने किसी से शादी नहीं की।