
अपने अजीबोगरीब ड्रेसिंग सेंस को लेकर हमेशा ट्रोलर्स के निशाने पर रहने वाली उर्फी जावेद एक बार फिर चर्चा में हैं। दरसल एक्ट्रेस ने एक बार फिर ऐसी ड्रेस पहनी है, जिसके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं होगा। सोशल मीडिया पर उनकी नई ड्रेस की फोटो और वीडियो खूब वायरल हो रही है. इस फोटो के लिए उन्हें बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है. उर्फी अपनी नई ड्रेस में ब्लैक कलर की ड्रेस में नजर आ रही हैं. उर्फी की इस ड्रेस पर कुछ ऐसी पेंटिंग है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है. सोशल मीडिया उर्फी का खूब मजाक उड़ाया जा रहा है और यूजर्स उन्हें बुरी तरह ट्रोल कर रहे हैं.
वायरल हो रही उर्फी की नई तस्वीर और वीडियो को एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. जिसमें वह ब्लैक बॉडीकॉन आउटफिट में पोज देती नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस ने लंबी चोटी और हैवी मेकअप से अपने लुक को पूरा किया है। तस्वीरें और वीडियो शेयर करते हुए उर्फी ने लिखा- ”हाउ मच इज टू मच… मेड बाय द वेरी टैलेंटेड @shwetmahadik..” लेकिन फोटो शेयर करते वक्त उर्फी को नहीं पता चला कि उनकी ड्रेस एक बार फिर उनकी फेवरेट है. के लिए परेशानी खड़ी करेगा। क्योंकि लोगों को उर्फी का ये नया अंदाज बिल्कुल पसंद नहीं आया.
View this post on Instagram
उर्फी की तस्वीरों पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, “जांच करवा लो…तुम्हें सच में मनोवैज्ञानिक मदद की जरूरत है….कल तुम नग्न होकर रैंप पर चलोगी और इसे फैशन का नाम दूंगी।” … बोलो.. इसके अलावा एक अन्य यूजर ने लिखा है कि – ”बस करो बंद करो, ये फैशन बिल्कुल नहीं है..” कमेंट करते हुए तीसरे यूजर ने लिखा कि – ”पता नहीं….लेकिन आज दुनिया में आज़ादी की परिभाषा क्या है??? ये सब? नहीं…. ये बिल्कुल गलत है…मतलब कुछ तो शर्म होनी चाहिए” ना…’रमज़ान में बेशर्मी….जाहिल औरत ‘