
भारतीय टीम में स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को एक अहम जिम्मेदारी मिली है। उन्हें श्रीलंका सीरीज के लिए टी20 टीम का कप्तान बनाया गया है। इसके साथ ही वनडे सीरीज के लिए उपकप्तानी की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है। हार्दिक मैदान पर गेंद और बल्ले से कमाल दिखाने की काबिलियत रखते हैं। लेकिन मैदान के बाहर हार्दिक अलग ही आलीशान जिंदगी जीना पसंद करते हैं। हार्दिक ने 2020 में सर्बियन मॉडल नताशा स्टेनकोविक से सगाई कर सभी फैंस को चौंका दिया था। फिर इसी साल उन्होंने करीबी रिश्तेदारों के बीच गुपचुप तरीके से शादी भी कर ली। उनका दो साल का बेटा अगस्त्य भी है।
नताशा के अपनी जिंदगी में आने से पहले हार्दिक अपनी बेबाकी के लिए जाने जाते थे। इसका उदाहरण हैं करण जौहर का शो कॉफी विद करण, जहां हार्दिक ने महिलाओं को लेकर विवादित बयान दिया था। इसको लेकर वहां जमकर हंगामा हुआ। हालांकि नताशा से मिलने और शादी के बाद हार्दिक की जिंदगी बदल गई। उनमें अचानक कई बदलाव देखने को मिले। फैंस जानना चाहेंगे कि हार्दिक और नताशा की पहली मुलाकात कहां होगी?
इसको लेकर हार्दिक ने क्रिकेटटाइम्स डॉट कॉम को दिए एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि नताशा से उनकी पहली मुलाकात एक नाइट क्लब में हुई थी। नताशा को ये बिल्कुल नहीं पता था कि हार्दिक एक क्रिकेटर हैं। ये मुलाकात ही प्यार में बदल गई और दोनों डेटिंग करने लगे। हार्दिक ने बताया, ‘मैंने उनसे पहली बार बात की। रात एक बजे उसने देखा कि उस समय एक व्यक्ति टोपी, चेन और घड़ी पहने हुए था। ऐसे में उन्हें लगा कि कोई अलग तरह का आदमी आया है।
इसके बाद 1 जनवरी 2020 को हार्दिक ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो और कुछ तस्वीरें शेयर कीं। देखा गया कि क्रूज पर पूरी तैयारी के साथ हार्दिक ने घुटनों पर बैठकर नताशा को प्रपोज किया। दोनों ने सगाई की और फिर इसी साल जुलाई में घरवालों के बीच शादी कर ली। हार्दिक पांड्या ने अब तक 11 टेस्ट, 66 वनडे और 81 टी20 मैच खेले हैं। श्रीलंका सीरीज में हार्दिक को टी20 में कप्तानी मिली थी। इससे पहले वह 5 टी20 मैचों में कप्तानी कर चुके हैं। माना जा रहा है कि हार्दिक को भविष्य में भारतीय टीम का नियमित कप्तान बनाया जा सकता है।