मात्र ₹5 से कम में मिलेगी अनलिमिटेड कॉलिंग और नेट अब हर रोज लें सकेंगे मजा, jio के इस धांसू प्लान ने फेल किया सबकुछ….
Jio cheapest plan: Unlimited calling and net will be available in just less than ₹ 5, now you will be able to enjoy everyday, this cool plan of jio has failed everything....

Jio cheapest plan: Smartphone की जरूरत हर यूजर की प्रमुख जरूरतों में से एक है। हालांकि, अगर Smartphone में Internet और कॉलिंग की सुविधा नहीं है, तो यह डिवाइस किसी काम का नहीं है। इसलिए रोजाना के काम के लिए हर यूजर को रिचार्ज प्लान (Recharge Plan) की जरूरत होती है।
कुछ यूजर्स को स्मार्टफोन में बार-बार रिचार्ज प्लान एक्टिवेट करना मुश्किल काम लगता है। यही वजह है कि वे लंबी वैलिडिटी वाले प्लान की तलाश में रहते हैं। अगर आप भी जियो (Jio) के यूजर हैं और लंबी वैलिडिटी वाला प्लान ढूंढ रहे हैं तो यह खबर आपका दिन बना सकती है।
लंबी वैधता के लिए वार्षिक रिचार्ज प्लान…..| Recharge Plan….
दरअसल कंपनी अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए नए-नए रिचार्ज प्लान पेश करती रहती है। कंपनी उन यूजर्स के लिए सालाना रिचार्ज प्लान पेश करती है जो लंबी वैलिडिटी चाहते हैं।
जियो का 1559 रुपये वाला रिचार्ज प्लान….| Recharge Plan…
Jio ने अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए नया सालाना रिचार्ज प्लान पेश किया है। कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए 1559 रुपये का सालाना रिचार्ज प्लान पेश किया है।
कंपनी की ओर से यूजर्स के लिए यह सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान है। कंपनी इस प्लान में यूजर्स को कई बेनिफिट्स मुहैया कराती है। खास बात यह है कि जियो यूजर्स 5 रुपये प्रतिदिन से कम में अनलिमिटेड कॉलिंग और नेट का लाभ उठा सकते हैं।
Jio के 1559 रुपये के सालाना रिचार्ज प्लान के फायदे….
कंपनी के इस रिचार्ज प्लान में यूजर को सिर्फ 24 जीबी नेट का फायदा मिलता है। इस हिसाब से यूजर को भी हर महीने सिर्फ 2 जीबी नेट का फायदा मिलता है। इसके अलावा प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। जियो का यह रिचार्ज प्लान 336 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इतना ही नहीं, यूजर Jio TV, Jio Cinema, Jio Cloud और Jio Cloud जैसी सुविधाओं का लाभ उठा सकता है।