टीवी का मजेदार कॉमेडियन शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा सभी लोगों को बेहद प्रिय है इस शो में दिखाने वाले हर एक किरदार को भी सभी लोग जानते हैं! इस शो में जेठालाल की पत्नी का किरदार दिशा वकानी ने निभाया है! लेकिन इनके अलावा इस शो में जेठालाल की पत्नी एक पहाड़ी अभिनेत्री भी होती है जिसका नाम गुलाबो होता है!
गुलाबो ने तारक मेहता शो में जेठालाल की झूठी पत्नी का किरदार निभाया था! हालांकि इस अभिनेत्री का नाम रियल गुलाबों नहीं बल्कि सिंपल कोल है जो इस शो में जेठालाल की पत्नी गुलाबो बन कर आई थी! हालांकि गुलाब तारक मेहता शो के कुछ ही एपिसोड में नजर आई थी लेकिन उन्होंने खूब लोकप्रियता हासिल की थी!
सिंपल का किरदार तारक मेहता शो में सभी को भा गया था और फैंस भी अभिनेत्री की बेहद तारीफें क्या करते थे! तारक मेहता शो के अलावा सिंपल कॉल ने जीनी और जूजू और सास बिना ससुराल जैसे सीरियल में भी काम किया है! इतना ही नहीं अपने सीरियल के अलावा अभिनेत्री सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है!
अभिनेत्री की काफी अच्छी है उनके 8 लाख से भी ज्यादा फॉलोअर्स है! सिंपल हमेशा ही अपने फैंस के बीच में अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती है! हमेशा सिंपल सोशल मीडिया पर अपनी बिकिनी लुक और हॉट ड्रेस की तस्वीरें शेयर करती रहती है! तारक मेहता शो में भी जेठालाल की पत्नी बनकर सिंपल ने पहाड़ी ड्रेस में लोकप्रियता हासिल की थी!