प्रेगनेंसी पर पहली बार टीवी की संस्कारी बहू रुबीना ने किया रियेक्ट, बोली- डर लग रहा…
TV's cultured daughter-in-law Rubina reacted for the first time on pregnancy, said- I am feeling scared...

इन दिनों टीवी की चहेती बहू यानी रुबिना दिलैक बेहद खुश हैं. खुश होने की वजह ये है कि वो प्रेग्नेंट हैं. एक्ट्रेस ने 16 सितंबर को अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी. इसके बाद से रुबिना फैन्स के लिए वीडियो और फोटो भी शेयर कर रही हैं.
हाल ही में रुबिना और उनके पति अभिनव शुक्ला ने एक व्लॉग शेयर किया है. जिसमें उन्होंने बताया कि इस बात को लेकर उन दोनों को कैसा लग रहा है.
बेबी बंप के साथ रुबिना की पहली तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. प्रेग्नेंसी की तस्वीर शेयर करते हुए रूबीना ने लिखा कि ‘जब से हमने एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था, तब से हमने वादा किया था कि हम साथ में दुनिया घूमेंगे। फिर हमने शादी कर ली और अब एक परिवार के रूप में हम जल्द ही अपने नन्हे मेहमान का स्वागत करेंगे।’
अब रुबिना दिलैक ने आखिरकार अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर पहली बार प्रतिक्रिया दी है। हाल ही में एक वीलॉग में अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में बात करते हुए रूबीना ने कहा, “वह इसे लेकर बहुत घबराई हुई हैं। हम बहुत उत्साहित हैं, घबराए हुए हैं…अभिनव ने कहा कि मैं घबराया हुआ हूं लेकिन रूबीना बिल्कुल उत्साहित हैं। मेरे पास शब्द कम पड़ रहे हैं।” एक मिश्रित भावना है। जीवन में एक नया अध्याय शुरू होने वाला है, मुझे नहीं पता कि सब कुछ कैसा होगा।
इसके अलावा वीलॉग में रुबिना ने अपने बेबीमून के बारे में भी खुलकर बात की, रुबिना ने कहा, ”मैंने अपने लिए थोड़ा समय निकाला, जहां मैं इसे अपना बेबीमून कहती हूं और मैं अपने बेबीमून के लिए आई हूं. यहीं पर मैंने सबसे ज्यादा एन्जॉय किया.” ।” फुर्सत के पल बिताए हैं”