TV की बड़ी एक्ट्रेस दलजीत कौर ने की 40 साल की उम्र में दूसरी शादी,शादी की खूबसूरत फोटो हुई वायरल।

टीवी इंडस्ट्री से फेमस हुई एक्ट्रेस दिलजीत कौर का जन्म 1982 में लुधियाना में हुआ था ! टीवी सीरियल ‘इस प्यार को क्या नाम दूं’ और ‘कुलवधू’ जैसे फेमस सीरियल से एक्ट्रेस दिलजीत कौर ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी ! इसके अलावा दलजीत कौर की भी रह चुकी हैं !
एक्ट्रेस को टीवी के कई सारे सीरियल्स में अहम भूमिका निभाते हुए देखा जा चुका है ! बता दे एक्ट्रेस दलजीत कौर का सीरियल कुलवधू के दौरान उनके को एक्टर शालीन भनोट के साथ काफी नजदीकियां बढ़ गई थी !
इस दौरान दोनों ने कई साल तक एक दूसरे को डेट भी किया ! जिसके बाद उन्होंने 2009 में शादी करने का फैसला किया ! 2014 में एक बेटा भी हुआ ! लेकिन 2015 में दोनों के बीच इतनी ज्यादा अनबन हो गई कि इस कपल ने तलाक लेने का फैसला कर लिया !
इस तालाक के पीछे एक्ट्रेस दलजीत कौर ने अपने पति पर काफी आ रोप लगाए ! उन्होंने अपने पति शालीन भनोट पर घरेलू हिं सा का आ रोप लगाया ! उन्होंने अपने पहले पति से तलाक लेने के बाद अपनी जिंदगी अपने बेटे के बिताने लगी !
40 की उम्र में दुबारा दुल्हन बनी दिलजीत
हाल ही में सोशल मीडिया पर दिलजीत कौर की दुल्हन बनी तस्वीरें काफी वायरल हो रही है ! इन तस्वीरों में दलजीत कौर को बेहद खूबसूरत से शादी के जोड़े में देखा जा सकता है ! इस दौरान दलजीत कौर की तस्वीरें हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रही हैं ! दिलजीत कौर ने अपने long-term चुके ब्वॉयफ्रेंड बिजनेसमैन निखिल पटेल के साथ शादी की है !
इस खास मौके पर तमाम सोशल मीडिया टीवी और रिश्तेदार शामिल थे ! बता दें कि निखिल पटेल की भी यह दूसरी शादी है ! पहली शादी से उनकी दो बेटियां हैं ! अपनी दूसरी शादी के बाद यह जोड़ा हनीमून के लिए निकल चुका है ! थाईलैंड में हनीमून मना रहे इस कपल ने वहां से अपनी कई हनीमून तस्वीरें भी शेयर की है ! शादी की तस्वीरों के बाद अब इस कपल के हनीमून की फोटोज भी काफी वाइरल हो रही है ! रिपोर्ट के अनुसार एक्ट्रेस शादी के बाद यूके में शिफ्ट हो जाएँगी ! फिलहाल इस जोड़े की खूबसूरत तस्वीरों सभी का दिल जित लिया है !