बेटी न्यासा देवगन की सोशल मीडिया पर लगातार ट्रॉलिंग से परेशान होकर मां काजोल ने तोड़ी चुप्पी, कही बड़ी बात….

बॉलीवुड इंडस्ट्री में बॉलीवुड स्टार ही नहीं बल्कि उनके स्टार किड्स भी काफी सुर्खियों में छाए रहते हैं ! आए दिन इनके बारे में कोई ना कोई खबर वायरल होती ही रहती है ! इसके अलावा उनके बच्चे मीडिया में अपनी हरकतों के लिए सुर्ख़ियों में ही रहते हैं ! हाल ही में काजोल और अजय देवगन की बेटी को लेकर भी ऐसी ही एक खबर सामने आई है! न्यासा देवगन ने कमाल का बॉडी ट्रांसफॉरमेशन किया है ! इसके बाद से लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है ! सोशल मीडिया पर न्यासा के कई तस्वीरें और वीडियो देखने को मिल जाती हैं ! कई बार न्यासा देवगन खुद को बोल्ड और खूबसूरत दिखाने के चक्कर में ऐसी ड्रेस पहन लेती है ! जिसके चलते उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है !
बेटी की ट्रॉल्लिंग पर बोली माँ काजोल
हाल ही में एक पार्टी में न्यासा देवगन को देर रात दोस्तों के साथ देखा गया ! इस इवेंट के दौरान काजोल ने न्यासा की हो रही ऑनलाइन पर अपना गुस्सा जाहिर किया ! अभिनेत्री ने कहा एक माता पिता के रूप में यह सुनिश्चित करना उनकी जिम्मेदारी है कि उनके बच्चों को परेशानी ना हो ! उन्होंने खुलासा किया कि सोशल मीडिया पर उनकी बेटी न्यासा की ट्रॉल्लिंग हो रही थी ! वह भी जब जब भारत में थी ही नहीं ! इसलिए उन्हें इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी ! आगे काजोल ने अपने बेटे के लिए कहा कि एक माता पिता के रूप में अगर कहीं खरोच आ भी जाती है! आप सोचते हैं कि वह मेरे बच्चे को खरोच नहीं आनी चाहिए ! मेरे बच्चे को किसी भी तरह की चोट नहीं लगनी चाहिए ! जो कि हर एक माता पिता यही अपने बच्चे के लिए चाहता है !
न्यासा की ट्रॉल्लिंग से काजोल हुई दुखी
लेकिन जिस तरह से मेरी बेटी को ट्रोल किया जा रहा है ! ईमानदारी से कहूं तो भगवान का शुक्र है ! जब ऐसा हुआ था न्यासा यहां नहीं थी इसलिए उसे एहसास भी नहीं हुआ कि यहां पर उसके खिलाफ क्या-क्या बोला जा रहा था “टचवुड” अपने इंटरव्यू में एक्ट्रेस काजोल ने आगे कहा कि हमें ऑनलाइन हो रही ट्रोलिंग को नजरअंदाज करना चाहिए ! क्योंकि ऑनलाइन सिर्फ इंडिया में ही नहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी है ! जिसे हर वर्ग देखता है कोई उसे अनदेखा करें और इस के उस हिस्से को ना देखें ! आगे काजोल ने कहा हमे बेटे और बेटी दोनों सबका सम्मान करना सीखाना चाहिए !