Uncategorized

Today Sarso Rate : सरसो के किसानों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, जानें मंडी का ताजा भाव…….

Today Sarso Rate: Good news for mustard farmers, know the latest market price.......

सरसों के भाव से जुड़ी हर तरह की जानकारी किसान भाईयों को आपको इस आर्टिकल में मिलने वाली है ! इसके लिए आपको यह आर्टिकल पूरा पढ़ना होगा ! आज का सरसों का मंडी भाव , किस मंडी में सबसे सबसे ज्यादा महंगी विकी और सरसों में तेजी कब तक आएगी ! इस तरह के सारे सवालों के जवाब आपको इस आर्टिकल में मिलने वाले हैं ! यह आर्टिकल किसान साथियों की मदद के लिए बनाया जा रहा है !

क्या है 2023 में सरसों का भाव

इस साल की शुरुआत में सरसों का भाव काफी कम रहा था ! इस बार किसानों का साथ मौसम में नहीं दिया ! जिसकी वजह से उनकी फसल में कमी हुई ! बिन मौसम बारिश और अन्य गतिविधियों के कारण सरसों की फसल को काफी प्रभावित हुई है ! जिसकी वजह से सरसों के भाव में गिरावट होने का अंदाजा लगाया जा रहा है !

चलिए जानते हैं किस राज्य में क्या भाव में बिक रही है सरसों

राजस्थान लाइन में 5000 से लेकर ₹55 00 में बिकी सरसों , वही हरियाणा की मंडियों में सरसों का भाव 4900 कर 5550 तक रहा !इसी तरह के भाव उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की मंडियों में भी देखने को मिला ! आज का सरसों का भाव आपको नीचे आर्टिकल में मिल जाएगा ! बीते सप्ताह सरसों की दैनिक कुल औसत प्रतिदिन देश भर में 10 से 12 लाख बोरियों की रही ! वही बीते दिनों की बात की जाए तो मौसम में आए अचानक से परिवर्तन से सरसों की फसल काफी प्रभावित हुई है ! बिन मौसम बारिश के कारण किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ा ! इसकी वजह से इस फसल में नमी की मात्रा बढ़ गई जो अब 4 से 5 लाख बोरियां देशभर में सरसों की पाई जा रही हैं !

जाने कब आएगी सरसों के भाव में तेजी

अपनी फसल को लेकर किसान भाई हमेशा ही उत्साहित नजर आते हैं ! लेकिन इस बार बिन मौसम की बरसात और मौसम में परिवर्तन की वजह से इनकी फसल को काफी नुकसान उठाना पड़ा है ! जिसके चलते किसानों भाइयों का काफी नुकसान भी हो गया ! इन सबके चलते सरसों के भाव में काफी गिरावट देखने को मिली थी ! बात करें सरसों के भाव की तो काफी नीचे आकर टिक गया है !

सरसों के तेल के भाव में भी 40 से ₹50 की गिरावट दर्ज की जा रही है ! इन सभी बातों को सामने रखते हुए यह कहना बड़ा ही मुश्किल है कि सरसों के भाव में तेजी कब आएगी ! हालांकि सरसों में और अधिक मंदी नजर नहीं आ रही ! लेकिन फिर भी सरसों का भाव एक जगह पर स्थिर नहीं ! यह कह पाना मुश्किल हो रहा है कि सरसों के भाव में बढ़ोतरी कब होगी !

जल्द ही आ सकते हैं सरसों के भाव में तेजी

कुछ लोगों का कहना है कि जल्द ही सरसों में आए इतनी बड़ी गिरावट के बाद सुधार देखने को मिल सकता है ! सरकारी खरीद शुरू होने से पहले कहा जा रहा है कि इस फसल की भाव में सुधार होने की संभावना है ! सरसों के बाजार में कुल मिलाकर 200 से ₹300 की तेजी मंदी फिलहाल आ सकती है ! लेकिन अभी इसका एक भाग क्या होगा यह बता पाना मुश्किल है !

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button