Today Gold Silver Price: खुशखबरी! अक्षय तृतीया से ठीक पहले सोने के दामों में आई बड़ी गिरावट, जाने आपने शहर में गोल्ड का ताजा रेट…..
Today Gold Silver Price: Good news! Just before Akshaya Tritiya, there was a big drop in gold prices, know the latest rate of gold in the city.....

शादी का सीजन है और अक्षय तृतीया भी सामने है. इस बीच सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कीमत में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. आज यानी 21 अप्रैल 2023 को सोने की कीमतों (Gold Price Today) में जबरदस्त उछाल देखने को मिला. इस बीच गुडरिटर्न के मौजूदा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में आज दस ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 56,050 रुपये और 24 कैरेट सोने की कीमत 61,150 रुपये है। आइए जानते हैं देश के अन्य प्रमुख शहरों में क्या है सोने की कीमत?
इन शहरों में ये हैं गोल्ड रेट
ऐसे में अगर चेन्नई की बात करे तो 22 कैरट गोल्ड रेट 56,650 रुपये है 24 कैरट गोल्ड रेट 61,800 रुपये है. वही मुंबई में 22 कैरट गोल्ड रेट 56,050 रुपये है 24 कैरट गोल्ड रेट 61,150 रुपये है. दिल्ली में 22 कैरट गोल्ड रेट 56,200 रुपये है 24 कैरट गोल्ड रेट 61,310 रुपये है. कोलकाता में 22 कैरट गोल्ड रेट 56,050 रुपये है 24 कैरट गोल्ड रेट 61,150 रुपये है.
स्थानीय कीमतें यहां दिखाई गई कीमतों से भिन्न हो सकती हैं। यहां सूचीबद्ध सभी दरें टीडीएस, जीएसटी और अन्य लागू करों के बिना दिखाई गई हैं।