देश में शादियों का सीजन जोरों पर है। ऐसे में अगर आप भी सोना, चांदी या इससे जुड़े गहने खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए एक जरूरी खबर है। पिछले कई महीनों से सोने और चांदी की कीमतों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। हालांकि बीच-बीच में सोने और चांदी की कीमतों में थोड़ी गिरावट जरूर आती है। लेकिन यह अस्थायी है। आलम यह है कि सोना अभी भी अपने ऑल टाइम हाई रेट के करीब बिक रहा है। मौजूदा समय में सोना मनोवैज्ञानिक स्तर से ऊपर 57000 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 68000 रुपये प्रति किलोग्राम के ऊपर बिक रहा है।
शनिवार-रविवार को दरें जारी नहीं की जाती हैं
उल्लेखनीय है कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) केंद्र सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों को छोड़कर शनिवार और रविवार को दरें जारी नहीं करता है। यानी अब सोने चांदी के नए रेट सोमवार को जारी होंगे. बीते कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शुक्रवार (27 जनवरी 2023) को सोना 139 रुपये महंगा होकर 57189 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ, जबकि चांदी 261 रुपये सस्ती होकर 68192 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई. वहीं, पिछले कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शुक्रवार (20 जनवरी 2023) को सोना 380 रुपए महंगा होकर 57050 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ, जबकि चांदी 167 रुपए महंगी होकर 68453 रुपए पर बंद हुई। प्रति किग्रा.
शुक्रवार को यह रहा सोने चांदी का रेट
बीते कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शुक्रवार (20 जनवरी 2023) को सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में भी तेजी दर्ज की गई। शुक्रवार को सोना (Gold Price Update) 51 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा होकर 57189 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ. जबकि बीते कारोबारी दिन गुरुवार को सोना 184 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट के साथ 57138 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
शुक्रवार को सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में भी तेजी (Gold Price Update) दर्ज की गई. शुक्रवार को चांदी 298 रुपये की तेजी के साथ 68192 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। जबकि गुरुवार को चांदी की कीमत 243 रुपये की गिरावट के साथ आखिरी कारोबारी दिन 67894 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.
नवीनतम 14 से 24 कैरेट सोने की दर
इस तेजी के बाद 24 कैरेट सोना 51 रुपये महंगा होकर 57189 रुपये, 23 कैरेट सोना 51 रुपये बढ़कर 56960 रुपये, 22 कैरेट सोना 47 रुपये बढ़कर 52385 रुपये, 18 कैरेट सोना 38 रुपये बढ़कर 42892 रुपये और 14 कैरेट सोना 42892 रुपये हो गया। 38 रुपए। सोना 30 रुपए महंगा होकर 33456 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है।