Today Gold Price: सोने-चांदी की कीमतों में कर फिर से आया बड़ा उछाल, खरीदने से पहले जानें मार्केट भाव……
Today Gold Price: There was a big jump again in the prices of gold and silver, know the market price before buying......

ग्लोबल मार्केट में उठापटक के चलते कमोडिटी मार्केट में जोरदार एक्शन देखने को मिल रहा है। अमेरिका में मंदी की खबरों से सोने की कीमतों को एक बार फिर सपोर्ट मिल रहा है। इससे भारतीय बाजार में भी सोना महंगा हो गया है। घरेलू वायदा बाजार में सोना शुरुआती कारोबार में 125 रुपए से ज्यादा महंगा हुआ। एमसीएक्स पर चांदी भी 257 रुपये महंगी हो गई है। कीमतों में तेजी की वजह फेड का ब्याज दरों पर फैसला है।
क्यों बढ़ रही है सोने की कीमत? Why is the price of Gold increasing?
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कॉमैक्स पर सोना 2031 डॉलर प्रति औंस की दर से कारोबार कर रहा है। इसी तरह चांदी भी 25.63 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई है। दरअसल, अमेरिका में महंगाई के आंकड़ों में गिरावट दर्ज की गई है. कयास लगाए जा रहे हैं कि यूएस फेड आगामी बैठक में ब्याज दरों में बढ़ोतरी पर रोक लगा सकता है। इससे सोने और चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है।
10 ग्राम सोने की कीमत क्या है | what is the cost of 10 grams of Gold
भारतीय कमोडिटी बाजार में एमसीएक्स पर सोना 60751 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से कारोबार कर रहा है। इसी तरह चांदी भी 76200 रुपए प्रति किलो के भाव पर पहुंच गई है। आईआईएफएल सिक्युरिटीज के अनुज गुप्ता के मुताबिक एमसीएक्स पर सोने का जून वायदा 60850 तक जा सकता है। चांदी के भाव भी 77000 रुपये प्रति किलो के भाव तक पहुंच सकते हैं। केडिया कमोडिटीज के हेड अजय केडिया के मुताबिक सोना खरीदने के कई कारण हैं। क्योंकि बाजार में महंगाई और उतार-चढ़ाव के बीच सोना एक सुरक्षित निवेश है।
24 कैरेट सोने की दर | 24 Carat Gold Price
IBJA यानी इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक 24 कैरेट सोने की कीमत 6061 रुपये प्रति ग्राम है. इसी तरह 22 कैरेट सोने की कीमत 5916 रुपये, 20 कैरेट सोने की कीमत 5395 रुपये, 18 कैरेट सोने की कीमत 4910 रुपये और 14 कैरेट सोने की कीमत 3910 रुपये है। 999 शुद्धता वाली चांदी की कीमत 74940 प्रति किग्रा.