Today Gold Price : सोने के दामों में एक बार फ़िर आए बड़ी गिरावट, बाजारों में खरीददारों की लगी भीड़……
Today Gold Price: Once again there was a big fall in the prices of gold, there was a rush of buyers in the markets......

कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते सर्राफा बाजार में नरमी देखने को मिल रही है. सोने और चांदी की कीमतों में एक्शन है। एमसीएक्स पर सोने के दाम 60000 के नीचे फिसल गए हैं। जून कॉन्ट्रैक्ट की कीमतों में 15 रुपये की हल्की नरमी देखी जा रही है। जबकि चांदी में हल्की खरीदारी है। एमसीएक्स पर चांदी की कीमत 41 रुपये की तेजी के साथ 74000 रुपये पर कारोबार कर रही है।
अंतरराष्ट्रीय सर्राफा बाजार में मंदी
कोमैक्स पर सोना और चांदी एक दायरे में कारोबार कर रहे हैं। सोने की कीमत 2000 डॉलर के अहम स्तर से नीचे फिसल गई है। यह 1996 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह चांदी भी 25 डॉलर के स्तर से गिरकर 24.97 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में अगर आज भी सोने और चांदी की बिकवाली जारी रहती है तो यह लगातार तीसरा सप्ताह होगा जब दोनों के भाव टूटेंगे। सपताहनुसार। बता दें कि डॉलर की मजबूती ने सोने पर दबाव डाला है।
सर्राफा बाजार में सोने और चांदी के भाव
राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने का भाव 520 रुपये की तेजी के साथ 61,120 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 60,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 440 रुपये बढ़कर 75,340 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी।
सोना-चांदी पर जानकारों की राय
एसएमसी कॉमट्रेड की वंदना भारती का कहना है कि सोने की कीमतों में और नरमी देखने को मिलेगी. एमसीएक्स पर सोने के लिए यह 59600 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर को छूएगा। आईआईएलएफ सिक्योरिटीज के अनुज गुप्ता ने भी सोने के जून कॉन्ट्रैक्ट पर बिकवाली की राय दी है। उन्होंने कहा कि एमसीएक्स पर सोना 59600 के स्तर को छू सकता है। इसके लिए 60450 रुपये का स्टॉप लॉस है।