यदि आप लोग भी सोना या चांदी या फिर उनके आभूषण को खरीदना चाह रहे तो आपकी यह खबर काफी अच्छी हो सकती हैं क्योंकि एक बार फिर से सोने और चांदी के दाम में गिरावट देखी गई हैं और इसी गिरावट के बाद सोना अपने ऑल टाइम रेट्स से 3700 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी ₹18500 प्रति किलोग्राम से भी सस्ता मिल रहा है और आज के सोने का भाव गिर कर ₹55121 प्रति 10 ग्राम हो चुका है तो चांदी ₹61447 प्रति किलो की दर से मिल रही है.
आज भी सोने और चांदी के दाम में गिरावट देखी गई और गुरुवार को सोने का दाम ₹124 प्रति 10 ग्राम की गिरावट रहा है और चांदी की कीमत में ₹486 प्रति किलो की दर की कमी देखी गई है इसके बाद आज सोना गिरकर ₹55121 प्रति 10 ग्राम हो चुका है तो चांदी ₹61447 प्रति किलो की दर से मिल रही है.
इतने रुपए सस्ता हुआ 24 कैरेट सोना
अगर सिर्फ सोने की बात करें तो गुरुवार को 24:00 सोने के भाव में ₹100 प्रति 10 ग्राम की गिरावट देखी गई है जहां बुधवार को ₹55630 प्रति 10 ग्राम सोना मिल रहा था तो वहीं गुरुवार को यह घटकर ₹55530 प्रति 10 ग्राम रह गया है.
चांदी की कीमत भी हुई कम
ऐसे में अगर चांदी की बात की जाए तो बुधवार को 1 किलो चांदी जिसकी कीमत ₹65550 हुआ करती थी वह गुरुवार को ₹65450 रह गई है यानी कि ₹100 का फर्क चांदी की कीमत में भी देखा गया है.