Today gold Price : एक बार फिर सोने का भाव सातवें आसमान से गिरा नीचे, जानें 10 ग्राम सोने का ताजा भाव…
Today gold Price: Once again the price of gold has fallen from the sky, know the latest price of 10 grams of gold...

सोना और चांदी के दामों में रोजाना गिरावट देखने को मिल रही है और आज भी भारी गिरावट देखने को मिली है 24 कैरेट का सोना आज 58650 प्रति 10 ग्राम पर खुला है. वहीं दूसरी ओर 23 कैरेट सोने का भाव प्रति 10 ग्राम 58415 रुपए पर खुला है और ऐसे में 22 कैरेट सोने का दाम ₹53723 है जबकि 18 कैरेट का दाम ₹43988 है.
ऐसे में अगर चांदी की बात करें तो चांदी ₹70096 प्रति किलोग्राम के हिसाब से मिल रही है आपको बता दें कि यह दाम बिना ज्वैलरी मेकिंग और जीएसटी के हम बता रहे हैं और आज हम आपको आगे बताएंगे कि जीएसटी और ज्वेलर्स का मुनाफा क्या होता है?
आज इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के द्वारा जारी किए गए दामों को सूचित किया गया है और इस दर पर जीएसटी और ज्वैलरी मेकिंग कर नहीं लगा हुआ है आपके शहर में सोना और चांदी 1000 से ₹2000 तक महंगा हो सकता है. वर्तमान समय में ओल्ड टाइम हाई सोना प्रति 10 ग्राम ₹2327 है.
यहां पर ध्यान देने वाली बात यह है कि 5 मई को सराफा बाजार में 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव ₹61739 तक पहुंच गया था और उस दिन चांदी का भाव ₹77280 प्रति किलो पहुंच गया था लेकिन आज चांदी प्रति किलो करीब ₹77000 है.