Today Gold Price: घर बैठे जाने जाने आज के 10 ग्राम सोने के ताजा मार्केट भाव, रेट सुन खरीददारों के लगी मार्केट में खरीदने की होड़…..
Today Gold Price: Know today's latest market price of 10 grams of gold while sitting at home, after listening to the rate, the buyers started competing to buy in the market.....

Today Gold Price : अगर आप भी सोना, चांदी या इसके आभूषण खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए एक जरूरी खबर है। सोने और चांदी की कीमतों में एक बार फिर तेजी दर्ज की गई है। सोना 60417 प्रति 10 ग्राम के करीब पहुंच गया है, जबकि चांदी उछलकर 74226 रुपये प्रति किलोग्राम के करीब पहुंच गई है।
इस कारोबारी सप्ताह के पहले दिन मंगलवार को सोना (Gold Price Update) 249 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा होकर 60417 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ. जबकि इससे पहले शुक्रवार को सोना 347 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता होकर 60168 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.मंगलवार को सोने के साथ चांदी की कीमत में भी तेजी दर्ज की गई। मंगलवार को चांदी 358 रुपये की तेजी के साथ 74226 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। जबकि शुक्रवार को चांदी 547 रुपये सस्ती होकर 73868 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।
14 से 24 कैरेट सोने की ताजा कीमत….!
इसके बाद 24 कैरेट सोना 249 रुपये सस्ता होकर 60417 रुपये, 23 कैरेट सोना 249 रुपये सस्ता होकर 60176 रुपये, 22 कैरेट सोना 228 रुपये सस्ता होकर 55342 रुपये, 18 कैरेट सोना 186 रुपये सस्ता होकर 45312 रुपये हो गया और 14 कैरेट सोना सस्ता हो गया। . , 135 रुपये सस्ता और 35343 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है। आपको बता दें कि एमसीएक्स और अंतरराष्ट्रीय बाजार के सोने और चांदी के रेट टैक्स फ्री हैं, इसलिए देश के बाजारों के रेट में अंतर है।
सोना अपने सर्वकालिक उच्च स्तर से 400 रुपये और चांदी 5700 रुपये सस्ती हुई….!
इसके बाद सोना अपने अब तक के उच्चतम स्तर से 463 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता बिक रहा है। आपको बता दें कि 13 अप्रैल 2023 को सोना अपने अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था। उस दिन सोना 60880 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। वहीं, चांदी अभी भी अपने उच्चतम स्तर 5754 रुपये प्रति किलोग्राम से सस्ती हो रही थी। चांदी का अब तक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलोग्राम है।
मिस्ड कॉल देकर ऐसे जानें सोने की ताजा कीमत….!
22 कैरेट और 18 कैरेट सोने के आभूषणों का खुदरा रेट जानने के लिए आप 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। कुछ ही देर में एसएमएस के माध्यम से दरें प्राप्त हो जाएंगी। साथ ही लगातार अपडेट के लिए…..!