देश में लगातार सोना-चांदी के दामों (Gold-Silver Rate) में उतार चढ़ाव देखा ही जाता है तो ऐसे में लोगो के चेहरे पर कभी निराशा तो कभी मुस्कान आती रहती है. दूसरी और शादियों का सीजन भी शुरू हो रहा है. ऐसे में लाज़मी है कि अब हर कोई सोना-चांदी के दामों को जानने का इच्छुक भी रहता था. वैसे तो अगर आप लोग सोना खरीदने की सोच रहे है तो यह समय लाजवाब हो सकता है. जानिये फिर क्या ख़ास है आज?
देश के सर्राफा बाजारों में सोना 80 रुपये की तेजी के साथ 60,660 रुपये प्रति 10 ग्राम पर (Today Gold Price) पहुंच गया। पिछले कारोबार में पीली धातु 60,580 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रिकॉर्ड हुई थी। वहीं, विदेशी बाजार में Gold और Silver बढ़त के साथ क्रमश: 2,009 डॉलर प्रति औंस और 25.55 डॉलर प्रति औंस पर चल रहे थे।
एशियाई कारोबार में सोमवार को Gold में मजबूती का रुख देखा गया। कॉमेक्स पर Gold 0.30 प्रतिशत की तेजी के साथ 2,009 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। इसके साथ ही चांदी भी 260 रुपये बढ़कर 76,040 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। दिल्ली के बाजार में सोने का भाव 80 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़कर 60,660 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया.
वहीं सर्राफा बाजार के जानकारों की मानें तो चांदी की कीमतों में सकारात्मक रुख के बीच कारोबारियों द्वारा ताजा खरीदारी की जा रही है. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत 0.82 प्रतिशत की तेजी के साथ 25.67 डॉलर प्रति औंस हो गई।