भगवान विष्णु को प्रसन्न करने के लिए करे वीरवार को इस पेड़ की पूजा खुल जाएगी बंद पड़ी किस्मत।
To please Lord Vishnu, worship this tree on Thursday, your locked luck will open.

इस दुनिया में अगर सबसे खूबसूरत कुछ है तो वह है प्रकृति ! प्रकृति के बीच जाकर हमें जो सुख और शांति का अनुभव होता है ! वह हमें शहरों की भीड़ भाड़ पर ही दुनिया में नहीं होता ! लेकिन इस प्रकृति ने हमें बहुत से ऐसे पेड़ पौधे दिए हैं ! जिनकी सहायता से व्यक्ति अपने जीवन की परेशानियों और चुनौतियों से लड़ सकता है ! इन्ही पेड़ पौधों में से एक केले का पेड़ है ! इस पेड़ का हिंदू धर्म के अनुसार काफी महत्व होता है ! बता दें कि केले के पेड़ के पत्ते हर एक शुभ कार्य और पूजा में इस्तेमाल किया जाता है !
साथ ही में इस पेड़ को लेकर कहा जाता है कि इसमें भगवान विष्णु का वास होता है ! किसी भी मांगलिक कार्य के लिए इस पेड़ के पत्तों की आवश्यकता पड़ती है ! इन सभी के साथ केले के पेड़ को लेकर एक और मान्यता है ! अगर गुरुवार के दिन केले के पेड़ की पूजा की जाए तो आप सभी परेशानियों से छुटकारा पा सकते हैं ! इस पेड़ की पूजा करने से आपको जगत के पालनहार भगवान विष्णु जी का आशीर्वाद मिलता है ! जिससे आपके घर में शांति धन-संपत्ति का आगमन होता है !
इन उपायों से पा सकते भगवान विष्णु का आशीर्वाद
आज हम आपको केले के पेड़ से जुड़े कुछ सरल उपाय बताने जा रहे हैं ! जिससे आप अगर पूरे साफ मन से गुरुवार के दिन करते हैं ! तो आपकी कई परेशानियां दूर हो जाती हैं ! केले के वृक्ष में भगवान विष्णु वास होता है ! जैसा की शुरुआत में ही बता दिया गया था ! कि केले के पेड़ में भगवान विष्णु का वास होता है ! लेकिन इस पेड़ की पूजा करने के लिए एक खास दिन तय किया गया है !
बता दे कि गुरुवार के दिन अगर कोई व्यक्ति पूरे विधि विधान से पवित्र मन और तन से इस पेड़ की पूजा करते हैं तो भगवान विष्णु पर बेहद कृपा करते हैं ! धन-संपत्ति मुश्किलों के साथ घर क्लेशों से भी उनको छुटकारा देते हैं ! इसीलिए भगवान विष्णु के भक्त गुरुवार के दिन केले के पेड़ की पूजा करना कभी भी नहीं भूलते ! कई विषयों के लिए आप केले के पेड़ की पूजा कर सकते हैं !
विवाह में आई बाधाएं दूर करने के लिए
अक्सर देखा जाता है कि व्यक्ति की शादी को लेकर कई रुकावटें सामने आ जाती हैं ! सब कुछ तय हो जाने के बाद भी उनकी शादी टूट जाती है ! जिस प्रकार से उनके मन में काफी निराशा भर जाती है !लेकिन अगर आप ज्योतिष की सलाह लेकर बृहस्पति देव का व्रत रखे और केले के पेड़ की पूजा करें तो आप अपने शादी में आ रही तरह-तरह की रुकावट से निजात पा सकेंगे ! केले के पेड़ की पूजा करने से खुशहाल शादीशुदा जिंदगी का आशीर्वाद भी मिलता है !
केले के वृक्ष के नीचे जलाएं दीपक
हिंदू शास्त्र में आपको कई जगह भगवान विष्णु जी की कृपा पाने के लिए कई उपाय मिल जाते हैं ! इन्हीं में से एक उपाय केले के पेड़ के नीचे दीपक जलाना होता है ! गुरुवार के दिन स्नान आदि करके पिले वस्त्र पहनने के बाद पूरे विधि विधान से पेड़ के नीचे दीपक जलाएं जिससे भगवान विष्णु का आशीर्वाद और स्नेह मिलता है !
भूलकर भी ना करें गुरुवार के दिन यह काम
महिलाओं के लिए इस दिन कुछ खास बातें होती हैं !जिन्हें उन्हें आवश्यक ध्यान रखना चाहिए ! जिनमें गुरुवार के दिन बालों को नहीं धोना चाहिए और दूसरा गुरुवार के दिन दैनिक सफाई के अलावा किसी भी प्रकार की साफ-सफाई नहीं करनी चाहिए !
इस पूजा से मिलता है रुका हुआ धन
अगर आप अपने धन को लेकर काफी परेशान चल रहे हैं ! कोई आपका उधार लिया हुआ पैसा वापस नहीं दे रहा है ! या धन में किसी तरह की भी रुकावट आ रही है ! तो उसके लिए आपको गुरुवार के दिन किसी काली गाय को पीले लड्डू खिलाने हैं ! मात्र इतना कर देने से आपके धन संपन्न संबंधित सारे परेशानियों से आपको छुटकारा मिल जाएगा ! साथ ही में भगवान विष्णु की कृपा से आपको धन संपत्ति संबंधी कोई परेशानी नहीं आएगी ! बोलिए भगवान विष्णु की जय !