सुपरहिट फिल्म बाजीगर से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत करने वाली अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने 22 नवंबर 2009 को राज कुंद्रा को अपना जीवन साथी चुना। यह शिल्पा शेट्टी की पहली शादी थी लेकिन राज कुंद्रा की दूसरी। राज कुंद्रा जब पहली बार शिल्पा शेट्टी से मिले तो उन्हें एकतरफा प्यार हो गया था। शिल्पा से मिलने के बाद ही राज ने पहली पत्नी को तलाक देकर अपने प्यार का इजहार किया था। शिल्पा का घर अमिताभ बच्चन के बंगले जलसा के सामने वाली बिल्डिंग में है। इस सीफेसिंग अपार्टमेंट की कीमत 100 करोड़ रुपए से ज्यादा है।
खुद को बंगले की पूरी कहानी सुनाई
शिल्पा और उनके पति राज कुंद्रा के लिए यह बंगला काफी अहम है। दोनों की प्रेम कहानी इसी बंगले से शुरू हुई थी। इस बंगले को खरीदने के बाद शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा ने शादी कर ली। पिंकविला द्वारा दिए गए एक इंटरव्यू में शिल्पा शेट्टी बताती हैं कि ‘राज मुझे महंगे गिफ्ट्स देकर इम्प्रेस करते थे। मैं हमेशा सोचता था कि लंदन का यह अमीर व्यापारी भारत में नहीं रहेगा। राज ने मुझे एक ही डिजाइन के अलग-अलग रंगों के तीन वर्साचे बैग भेजे। मैंने राज को यह सब करने से मना किया था क्योंकि मैं दोस्ती खराब नहीं करना चाहता था। राज लंदन में रहता था और मैं उससे शादी करना चाहती थी लेकिन लंदन में नहीं रहना चाहती थी।
महंगे उपहार मिलते थे
शिल्पा बताती हैं कि ‘एक दिन मेरे फोन की घंटी बजी और मेरे सामने राज की आवाज आई। राज ने मुझसे पूछा कि क्या आपने अमिताभ बच्चन का बंगला जलसा देखा है, जिस पर मैंने हां कह दिया। इसके बाद उन्होंने कहा कि मैंने जलसा के ठीक सामने एक फ्लैट खरीदा है। इसके बाद हम दोनों फ्लैट देखने भी पहुंचे। वह भवन बना ही नहीं था और केवल 2 मंजिल बनकर तैयार हुआ था। उसी दिन मुझे समझ आ गया कि मुझे शादी कर लेनी चाहिए। यॉर्कशायर शहर में हुए आईफा इवेंट में राज ने शिल्पा को फिल्मी अंदाज में प्रपोज किया था। राज ने 5 कैरेट की हीरे की अंगूठी पहनाकर शिल्पा को शादी के लिए राजी कर लिया।
ऐसे हुई थी शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की पहली मुलाकात
साल था 2005-06। शिल्पा अपने परफ्यूम ब्रांड एस-2 के प्रमोशन के सिलसिले में लंदन में थीं। शिल्पा की मदद करने और बिजनेस बढ़ाने के सिलसिले में शिल्पा और राज कुंद्रा की मुलाकात लंदन में हुई थी। पिंकविला के टॉक शो ‘नो मोर सीक्रेट्स’ में अपनी मुलाकात के बारे में शिल्पा बताती हैं कि राज से मेरी मुलाकात लंदन में बिजनेस के सिलसिले में हुई थी. साथ ही मैं राज की मुस्कान, व्यक्तित्व और व्यक्तित्व से प्रभावित हुआ। मीटिंग खत्म होने के बाद मैंने अपने कॉमन फ्रेंड से उसके बारे में पूछा तो दोस्त ने जवाब दिया कि राज शादीशुदा है।
यह सुनकर मेरा मन पसीज गया। लेकिन मुझे उस वक्त नहीं पता था कि राज के अपनी पत्नी के साथ संबंध अच्छे नहीं हैं और वे तलाक की प्रक्रिया को आगे बढ़ा रहे हैं। करीब 4 महीने बाद राज ने मुझे अपने लंदन बैचलर पैड पर आने का न्यौता दिया। यहां उन्होंने अपने तलाक की जानकारी दी। फिल्मफेयर मैगजीन को दिए एक इंटरव्यू में राज कुंद्रा ने अपनी पत्नी शिल्पा से पहली मुलाकात के बारे में बताया। जब मैंने पहली बार शिल्पा को देखा तो मुझे उससे प्यार हो गया। मुझे पता था कि लाइफ पार्टनर के तौर पर मैं उन्हें बहुत प्यार करूंगा। उनके व्यक्तित्व में एक मनमोहक आकर्षण था, जिसने मेरा मन मोह लिया। अब शिल्पा सुपरवुमन हैं और मेरे पंखों के नीचे की हवा है। हम दोनों एक दूसरे के सपोर्ट सिस्टम हैं।
शिल्पा और राज कुंद्रा दो बच्चों के माता-पिता हैं।
राज और शिल्पा दो बच्चों के माता-पिता हैं, शादी के करीब 3 साल बाद 21 मई 2012 को शिल्पा और राज कुंद्रा के बेटे वियान राज कुंद्रा का जन्म हुआ। इसके बाद दोनों कई बार कोशिश करते रहे लेकिन दूसरा बच्चा होने में काफी दिक्कत हुई। इसी के चलते दोनों ने सरोगेसी का विकल्प चुना और 15 फरवरी 2020 को एक बेटी का जन्म हुआ. बेटी का नाम समिशा शेट्टी कुंद्रा रखा गया है. दोनों अपने बच्चों के साथ एक प्यार भरा जीवन व्यतीत करते हैं।
राज कुंद्रा ने अपनी पहली शादी लंदन में की थी
राज कुंद्रा की दूसरी शादी राज कुंद्रा की कविता नाम की महिला से पहली शादी थी। कविता एक ब्रिटिश इंडियन बिजनेसमैन की बेटी थीं। दोनों ने साल 2003 में शादी की थी। दोनों की एक बेटी भी है जिसका नाम डेलिना है। साल 2005 तक दोनों के बीच झगड़े शुरू हो गए और दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया। राज कुंद्रा और कविता का साल 2006 में तलाक हो गया था। तलाक के वक्त दोनों की बेटी करीब 3 महीने की थी।