अजब गजब

TMKOC: ’15 साल से मेरा साथ रोज हो रहा है यौन शोषण…,’ तारक मेहता के प्रोड्यूसर पर ‘रोशन सोढ़ी’ ने लगाए घिनौने आरोप…..

TMKOC: 'Sexual abuse is happening with me everyday since 15 years...,' Roshan Sodhi made heinous allegations against the producer of Tarak Mehta...

Join us Now

हमारे Talegram से जुड़े
Join Now
हमारे Google News से जुड़े
Join Now

तारक मेहता का उल्टा चश्मा जो कि काफी चर्चित पारिवारिक शो माना जाता है और लगातार ही है जो काफी सालों से लोगों को मनोरंजन करता रहा है ऐसे में बीते दिन 15 सालों से श्रीमती रोशन कौर सोढ़ी का किरदार निभा चुकी अभिनेत्री जेनिफर मिस्ट्री बंसीवाल ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया वही जेनिफर बंसीलाल के तारक मेहता को छोड़ते ही उनके निर्माता असित कुमार मोदी पर भी शोषण का आरोप लगाते हुए हर किसी को उन्होंने हैरान कर दिया.

जेनिफर ने जतिन बजाज के खिलाफ मामला दर्ज करवाया और साथ ही निर्माता असित मोदी पर भी शोषण जैसा गंभीर आरोप लगाया वहीं अभिनेत्री ने हाल ही आए इंटरव्यू दिया था जिसमें बताया कि मुझे सोहेल रमानी के जरिए 4 बार सेट से बाहर निकलने के लिए कहा गया और जतिन बजाज ने मेरी कार के पीछे खड़े होकर उसे रोकने की भी कोशिश की और मुझे सेट छोड़ने की अनुमति नहीं दे रहा था तो मैंने उनसे कहा कि मैंने 15 साल तक तारक मेहता में काम किया और वह मुझे जबरदस्ती नहीं रोक सकते हैं और जब मैं जा रही थी तो सोहेल ने मुझे धमकी दी. मैंने असित कुमार मोदी सोहेल रमानी और जतिन बजाज के खिलाफ उत्पीड़न का मामला दर्ज करवाया है.

इतना ही नहीं बल्कि अभिनेत्री आगे यही बताती हैं कि उन्हें होली के लिए आधे दिन की छुट्टी चाहिए थी क्योंकि उनकी बेटी इस त्यौहार का काफी इंतजार करती है हालांकि उनको अनुमति नहीं दी गई थी और फिर अभिनेत्री ने विरोध भी किया कि 2 घंटे का ब्रेक भी उनके लिए काम करेगा लेकिन उन्हें मना कर दिया गया आगे कहती हैं कि जब मैंने जवाबी कार्रवाई की तो सोहेल ने मुझसे बदतमीजी से बात की और मुझे लगभग 4 बार बाहर निकालने के लिए कह दिया गया फिर कार्यकारी निर्माता और को रोकने की कोशिश की यह सीसीटीवी फुटेज में हुआ है.

अभिनेत्री जेनिफर ने तारक मेहता के निर्माता अजीत मोदी को लेकर भी बयान दिया है और बताया है कि असित मोदी ने अतीत में कई बार मेरे साथ यौन संबंध बनाए हैं। शुरू में, मैंने काम खोने के डर से उनके सभी बयानों को नजरअंदाज कर दिया। लेकिन अब बहुत हो गया है और मैं इसे अब और नहीं सहूंगी। उन्होंने मुझे सेट पर जबरदस्ती रोकने की कोशिश की और गेट बंद कर रहे थे और मुझे बाहर नहीं जाने दे रहे थे। मैंने एक महीने पहले अधिकारियों को एक शिकायत मेल भेजा था, लेकिन कोई जवाब नहीं आया। मुझे यकीन है कि वे इसे देख रहे होंगे और मामले की दिशा में काम कर रहे होंगे। मुझे यकीन है कि वे जांच कर रहे होंगे। मैंने एक वकील को काम पर रखा है और मुझे पता है कि मुझे बहुत जल्द न्याय मिलेगा।

बॉलीवुड की मशाला न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें सिर्फ़ Khabar Bharat Tak पर बॉलीवुड की खबरें , अजब गजब खबर , बिजनेस खबर , टीवी जगत की खबर , तकनीक खबर , जानकारी खबर ये सभी खबरें भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Khabar Bharat Tak पर |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button