TMKOC: ’15 साल से मेरा साथ रोज हो रहा है यौन शोषण…,’ तारक मेहता के प्रोड्यूसर पर ‘रोशन सोढ़ी’ ने लगाए घिनौने आरोप…..
TMKOC: 'Sexual abuse is happening with me everyday since 15 years...,' Roshan Sodhi made heinous allegations against the producer of Tarak Mehta...

तारक मेहता का उल्टा चश्मा जो कि काफी चर्चित पारिवारिक शो माना जाता है और लगातार ही है जो काफी सालों से लोगों को मनोरंजन करता रहा है ऐसे में बीते दिन 15 सालों से श्रीमती रोशन कौर सोढ़ी का किरदार निभा चुकी अभिनेत्री जेनिफर मिस्ट्री बंसीवाल ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया वही जेनिफर बंसीलाल के तारक मेहता को छोड़ते ही उनके निर्माता असित कुमार मोदी पर भी शोषण का आरोप लगाते हुए हर किसी को उन्होंने हैरान कर दिया.
जेनिफर ने जतिन बजाज के खिलाफ मामला दर्ज करवाया और साथ ही निर्माता असित मोदी पर भी शोषण जैसा गंभीर आरोप लगाया वहीं अभिनेत्री ने हाल ही आए इंटरव्यू दिया था जिसमें बताया कि मुझे सोहेल रमानी के जरिए 4 बार सेट से बाहर निकलने के लिए कहा गया और जतिन बजाज ने मेरी कार के पीछे खड़े होकर उसे रोकने की भी कोशिश की और मुझे सेट छोड़ने की अनुमति नहीं दे रहा था तो मैंने उनसे कहा कि मैंने 15 साल तक तारक मेहता में काम किया और वह मुझे जबरदस्ती नहीं रोक सकते हैं और जब मैं जा रही थी तो सोहेल ने मुझे धमकी दी. मैंने असित कुमार मोदी सोहेल रमानी और जतिन बजाज के खिलाफ उत्पीड़न का मामला दर्ज करवाया है.
इतना ही नहीं बल्कि अभिनेत्री आगे यही बताती हैं कि उन्हें होली के लिए आधे दिन की छुट्टी चाहिए थी क्योंकि उनकी बेटी इस त्यौहार का काफी इंतजार करती है हालांकि उनको अनुमति नहीं दी गई थी और फिर अभिनेत्री ने विरोध भी किया कि 2 घंटे का ब्रेक भी उनके लिए काम करेगा लेकिन उन्हें मना कर दिया गया आगे कहती हैं कि जब मैंने जवाबी कार्रवाई की तो सोहेल ने मुझसे बदतमीजी से बात की और मुझे लगभग 4 बार बाहर निकालने के लिए कह दिया गया फिर कार्यकारी निर्माता और को रोकने की कोशिश की यह सीसीटीवी फुटेज में हुआ है.
अभिनेत्री जेनिफर ने तारक मेहता के निर्माता अजीत मोदी को लेकर भी बयान दिया है और बताया है कि असित मोदी ने अतीत में कई बार मेरे साथ यौन संबंध बनाए हैं। शुरू में, मैंने काम खोने के डर से उनके सभी बयानों को नजरअंदाज कर दिया। लेकिन अब बहुत हो गया है और मैं इसे अब और नहीं सहूंगी। उन्होंने मुझे सेट पर जबरदस्ती रोकने की कोशिश की और गेट बंद कर रहे थे और मुझे बाहर नहीं जाने दे रहे थे। मैंने एक महीने पहले अधिकारियों को एक शिकायत मेल भेजा था, लेकिन कोई जवाब नहीं आया। मुझे यकीन है कि वे इसे देख रहे होंगे और मामले की दिशा में काम कर रहे होंगे। मुझे यकीन है कि वे जांच कर रहे होंगे। मैंने एक वकील को काम पर रखा है और मुझे पता है कि मुझे बहुत जल्द न्याय मिलेगा।