मां श्रीदेवी के जाने के बाद जाहन्वी कपूर को डरा रहा है यह अजीब सा एहसास, जानें क्या हुआ बेटी के साथ……

जाह्नवी कपूर आज यानी 6 मार्च को अपना 26वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। जाह्नवी ने बहुत ही कम समय में बॉलीवुड में अपनी एक अलग जगह बना ली है। जान्हवी कपूर ने साल 2018 में ‘धड़क’ से एंट्री की थी और अब तक अलग-अलग फिल्मों में अलग-अलग रोल कर चुकी हैं। जान्हवी कपूर की पहली फिल्म की रिलीज के ठीक 5 महीने बाद 24 फरवरी को श्रीदेवी का निधन हो गया। जान्हवी कपूर ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि मां के निधन के बाद उन्हें अजीब सी राहत महसूस हुई।

जान्हवी कपूर ने अपने एक इंटरव्यू में बताया है कि मां के निधन के बाद उन्हें कैसा लगा। बरखा दत्त से बातचीत में जाह्नवी ने कहा कि मां के गुजर जाने के बाद उन्हें ऐसा लगा जैसे उनके दिल में छेद हो गया है. लेकिन इसके साथ ही दूसरी ओर एक अहसास भी था कि मुझे यह दुख मिला है कि मैं अपने जीवन में सभी अच्छी और विशेषाधिकार प्राप्त चीजों को संतुलित कर सकूं।

उन्होंने कहा, ‘मुझे ऐसा लगने लगा था कि मेरे साथ जो भी बुरा हुआ शायद मैं उसका हकदार हूं। शायद मैं उस भयानक दुख का हकदार था जो मेरे साथ हुआ। बड़ा अजीब सा सुकून था, जो उस वक्त मुझे महसूस हो रहा था। जाह्नवी ने ये भी बताया कि डेब्यू फिल्म से पहले मां श्रीदेवी से उनकी क्या बातचीत हुई थी, जो अब उनके जाने के बाद धुंधली हो गई है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sridevi Kapoor (@sridevi.kapoor)

उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि मुझे इसके बारे में कुछ भी याद है। वह पूरा महीना मेरे लिए बहुत धुंधला हो गया है और उसके बाद का काफी समय भी धुंधला हो गया है। उन्होंने बताया कि मां के जाने के बाद उनका ज्यादातर समय काम में बीतता था। बता दें कि 24 फरवरी, 2018 को दुबई में बाथटब में गिरने से श्रीदेवी की मौत हो गई थी, जहां वह अपने भांजे अरमान जैन की शादी में शामिल होने आई थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *