अजब गजब

इस इंसान ने अंबानी परिवार से भी ज्यादा खर्चा किया था शादी में इतने अरब रु खर्च कर डाले थे शादी में,मेहमान प्राइवेट जेट से शादी में आये थे।

This person had spent more than the Ambani family, he had spent so many billions of rupees on the wedding, the guests had come to the wedding by private jet.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

हाल ही में महादेव ऐप से जुड़ी करीब ₹5000 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग की जांच चल रही थी और उसके बाद अब प्रवर्तन निदेशालय ने मास्टरमाइंड सौरभ चंद्राकर को लेकर बड़ा खुलासा किया उन्होंने बताया है कि किस प्रकार से ठगी करके वह मौज मस्ती कार्ड केंद्रीय जांच एजेंसी के अनुसार सौरभ ने यूएई में शादी कर ली है और इस पर करीब 200 करोड खर्च किए हैं. ऐसे में शादी शामिल होने के लिए उनके परिवार के सदस्य नागपुर से प्राइवेट जेट में सवार होकर पहुंचे थे एजेंसी ने अभी तक ₹417 करोड़ की नकदी और संपत्ति को जप्त कर लिया है जिसे अपराध के जरिए अर्जित किया गया था.

आपको बता दें कि ईडी के द्वारा इसी साल इस मामले की जांच शुरुआत की गई थी और पिछले महीने में 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया जांच में मालूम चला कि गैंबलिंग ऐप महादेव को चलाने वाले मुख्य किरदार चंद्राकर और रवि उत्पल है जो कि छत्तीसगढ़ के भिलाई के निवासी हैं. यह लोग दुबई में बैठकर ही पूरे खेल को संचालित कर रहे थे ईडी के अनुसार सौरभ और रवि ने यूएई में अपना साम्राज्य खड़ा कर दिया है अचानक और अवैध रूप से आए हुए पैसों की उन्होंने नुमाइश भी शुरू कर दी है वहीं फरवरी 2023 में सौरभ ने यूएई के RAK में शादी की है.

महादेव ऍप के मालिक की शादी समारोह में 200 करोड़ नगदी खर्च किए हैं परिवार को नागपुर से ले जाने के लिए निजी विमान को किराए पर लिया गया शादी की सजावट से लेकर डांसर तक मुंबई से लेकर गए और उन्हें हवाला के जरिए केस में पेमेंट किया। खीरी के द्वारा अभी तक रायपुर भोपाल मुंबई और कोलकाता समेत देशभर में 39 स्थानों पर छापेमारी की जा चुकी है इस दौरान 417 करोड़ की संपत्ति को जप्त किया गया है एजेंसी लगातार सौरव और रवि के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने की तैयारी में है वही रायपुर में स्पेशल पीएमएलए कोर्ट ने उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट भी जारी कर दिया है एक अधिकारी का कहना है कि महादेव ऑनलाइन बुक को यूएई के दफ्तर से के माध्यम से 70:30 के मुताबिक चलाया जा रहा था इस ऐप और वेबसाइट को 40 करने के लिए भारत में भी बड़े पैमाने पर खर्च की जा रही थी ताकि उस को आकर्षित कर सकें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button