ये है अब तक की वेब सीरीज को दुनिया की सबसे बोल्ड वेब सीरीज, देखने से पहले लग लें घर के दरवाजे की कुंडी…..
This is the world's boldest web series so far, before watching the web series, put the latch of the door of the house.....

जैसा कि आप लोग जानते होंगे कि आज का जमाना ओटीटी प्लेटफॉर्म का बन चुका है और यह प्लेटफॉर्म आज के समय में काफी ज्यादा फेमस हो चुका है आए दिन कई प्लेटफार्म भी आते रहते हैं क्योंकि इसकी वजह यह है कि इस प्लेटफार्म पर हर प्रकार की फिल्में और वेब सीरीज देखने को मिल जाती है जिसके चलते अब लोगों ने सिनेमाघरों में जाना भी कम कर दिया है क्योंकि घर बैठे ही वह भरपूर आनंद ले रहे हैं.
लेकिन यदि प्लेटफार्म की बात की जाए तो यहां पर कई ऐसी भी वेब सीरीज दिखाई गई हैं जिनको घर में किसी के साथ देखना तो सही नहीं हो सकता क्योंकि यह वहशी हद से ज्यादा वाहियात किसम की वेबसाइट बनाई गई है जिसके अंदर कुछ इस प्रकार के सीन दिखाए गए हैं जिसको फैमिली के साथ देखना अच्छा नहीं माना जाता.
ऐसे में इन्हीं वेबसाइट में से एक वेब सीरीज चर्मसुख वेब सीरीज है जो कि काफी बोल्ड वेब सीरीज में से बताई जाती है जिसके अंदर काफी ज्यादा उल्टे सीधे सीन दिखाए गए हैं जिनको फैमिली के साथ तो बिल्कुल भी नहीं देख सकते हैं. आपको बता दें कि इसमें मुस्कान अग्रवाल ने काम किया है और सारी हदें पार की है वहीं इस वेब सीरीज के कई सीजन भी आ चुके हैं लेकिन यह सभी ही रोमांटिक तरीके से भरपूर दिखाई दिए है हालांकि यह काफी हुए हैं.