ये है वो इंसान जो मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी को बुढ़ापे में भी बना देता है जवान।
This is the person who makes Mukesh Ambani's wife Nita Ambani young even in old age.

एशिया में और देश के जाने माने बिजनेस मुकेश अंबानी को भला आज को नहीं जानता होगा उनकी पूरा ही परिवार हमेशा ही चर्चा में बने रहते हैं लेकिन आज तो हम आपको नीता अंबानी के मेकअप आर्टिस्ट से मिलवाने जा रहे हैं. ऐसे में हर कोई जानता भी चाहता होगा कि आखिरकार कैसे नीता अंबानी इतनी खूबसूरत नजर आती हैं और उनका मेकअप आर्टिस्ट कौन है तो आइए हमारे साथ अंत तक बने रहिए.
दरअसल देश की प्रसिद्ध फिल्मों में अभिनेत्रियों के मेकअप करने का श्रेय भी इन्हीं जनाब को जाता है इन्होंने ‘हम आपके हैं कौन’ से लेकर बड़ी-बड़ी फिल्म मोहब्बतें, दिल तो पागल है इत्यादि जैसी फिल्मों में अभिनेत्रियों के मेकअप किए हैं. इसीलिए वह आज इतने ज्यादा फेमस है और नीता अंबानी के भी मेकअप आर्टिस्ट बन चुके हैं.
दरअसल जिनकी हम बात कर रहे हैं उनका नाम मिकी कॉन्ट्रैक्टर है. इन्होंने अपने जीवन में बॉलीवुड की बड़ी से बड़ी अभिनेत्री का मेकअप किया है इनमें चाहे फिर करीना कपूर हो या फिर आज की कोई अभिनेत्री को सभी अदाकारा ओके नाम इनकी लिस्ट में शामिल होते हैं. मिकी कांट्रेक्टर नीता अंबानी के भी पर्सनल मेकअप आर्टिस्ट माने जाते हैं.