ये भारत की ट्रेन नही है किसी महल से कम एक व्यक्ति का किराया है इतना कि इतने रु में किसी गरीब का घर बन जाये।

आज के समय में ट्रेन में सफर करना किसको पसंद नहीं है हर कोई आज कहीं टूर पर घूमने जाता है तो ट्रेन में इंजॉय करता करता जाता है! आप सभी लोगों ने कई प्रकार की ट्रेन देखी होगी लेकिन क्या आपने भारत में चलने वाली सबसे महंगी ट्रेन में सफर किया है! हालांकि ए ट्रेन का किराया बजट से बाहर ही होता है लेकिन आज हम आपको अपने इस आर्टिकल में तस्वीरों के माध्यम से इस ट्रेन की पूरी जानकारी देते हैं!
आर्टिकल में बात कर रहे हैं भारत देश में चलने वाली सबसे महंगी ट्रेन के बारे में इस ट्रेन में ऐसी फैसिलिटी दी जाती है जो आपको फाइव स्टार होटल में भी कभी नहीं मिलेगी क्योंकि इस ट्रेन के अंदर घुसते ही आपको ऐसा एहसास होगा कि आप दुनिया के सबसे बेहतर होटल में पहुंच गए हैं! जी हाँ, इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) द्वारा चलाई जाने वाली महाराजा एक्सप्रेस ट्रेन को भारत के सबसे महंगे ट्रेन में गिना जाता है!
इस ट्रेन में टूर के हिसाब से अलग-अलग वही यह ट्रेन आपको 7 दिन तक अलग-अलग रूप करवाती है जिसमें ‘द इंडियन पैनरोमा‘ट्रेजर्स ऑफ इंडिया‘द इंडियन स्प्लेंडर’ और ‘द हेरिटेज ऑफ इंडिया’ रूट्स शामिल हैं! इस ट्रेन के अंदर जो नजारा आपको देखने को मिलेगा उसे देखने के बाद आप हैरान हो जाएंगे और सोचने लगेंगे कि हम यह कहां आ गए हैं!
यह आपने सही सुना इस ट्रेन के अंदर आप सभी लोगों को सिटिंग रूम और बेडरूम सब कुछ रॉयल तरीके से मिलेगा! इस ट्रेन में आपको अलग-अलग टूर और केबिन के हिसाब से किराया देना होता है, जहां द इंडियन पैनोरमा पैकेज के डीलक्स केबिन की कीमत 11 लाख से शुरू होती है तो इस टूर के प्रेसिडेंशियल सुइट की कीमत करीब 40 लाख है. आप इसी बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि इस ट्रेन का सफर कितना महंगा है!