मुकेश अंबानी की बात करें तो आज वह दुनिया के अमीर व्यक्तियों में गिने जाते हैं! वही मुकेश अंबानी जिस रिलायंस इंडस्ट्री के आज मालिक हैं उसकी नींव उनके पिता धीरूभाई अंबानी ने रखी थी! जिस तरीके से अंबानी लगातार अपनी नई तकनीक के चलते रिलायंस को नई पहुंचा रहे हैं! ठीक उसी प्रकार से उनके पिता ने भी शानदार व्यवसाय की नींव रखी और उसी की बदौलत आज रिलायंस का और अरबो रूपये का कारोबार हो चुका है!

आज के दौर में हर कोई मुकेश अंबानी के बिजनेस आइडिया की जमकर तारीफ करने लग जाता है लेकिन वह उनके पिता धीरूभाई अंबानी ही थे! जिनकी संघर्षों के चलते रिलायंस को आज इस मुकाम पर पहुंचाया जा सकता था! आज हम आपको बताने वाले हैं कि कैसे धीरूभाई अंबानी ने लंबे संघर्ष के बाद रिलायंस को ऊंचाइयों पर पहुंचाया!

आज रिलायंस कंपनी दुनिया भर के अंदर कारोबार करती हुई दिखाई देती है और इसकी नींव तो धीरूभाई अंबानी ने ही रखी थी हालांकि काम शुरू करने से पहले ही धीरुभाई अपने चचेरे भाई के साथ पेट्रोल पंप पर नौकरी कर जहां उनको मात्र ₹300 महीने की सैलरी मिला करती थी वही धीरुभाई अपने काम को पूरी तरीके से अच्छे से किया करते थे इससे उनके काम से खुश होकर 2 महीने में ही मालिक ने भी उनकी सैलरी बढ़ाने का फैसला ले लिया था लेकिन खुद धीरूभाई अंबानी को यह समझ में आ चुका था कि वह नौकरी के लिए पैदा नहीं हुए!

ऐसे में मुकेश अंबानी के पिता धीरूभाई अंबानी अपने नौकरी को छोड़ दिए और उसके बाद वापस अपने देश भारत आ गए थे जिसके बाद मसालों का आयात निर्यात करने लग गए और यह काम उस समय शानदार काम साबित हुआ था वही इसके बाद धीरूभाई अंबानी ने कपड़ों का व्यवसाय भी शुरू कर दिया और देखते ही देखते इन कामों में वह काफी सफलता पाने लग गए और उसके बाद उन्होंने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा!

ऐसे में जब धीरूभाई अंबानी ने अपने व्यापार का कारोबार शुरू कर दिया तब मात्र 40 गज के एक कमरे में उनका ऑफिस का पूरा सेटअप हुआ था और उसी कमरे में वह अपनी कंपनी का काम करते हुए दिखाई देते थे वही बता दे कि आज तो फिर लाइंस के देश और विदेश में कई प्रकार के ऑफिस खुल चुके हैं लेकिन इन सब के पीछे सबसे बड़ा हाथ धीरूभाई अंबानी का ही था उन्होंने अपने परिश्र्म से रिलायंस इंडस्ट्री को यहां तक पहुंचाया है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *