आज हम बात कर रहे हैं क्रिकेट की दुनिया के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के सबसे बड़े फैन सुधीर कुमार चौधरी और सुधीर गौतम की जो सचिन तेंदुलकर का सुपर फैन है! सुधीर अपने पूरे शरीर पर तिरंगा पेंट करके अपनी दीवानगी इंडिया के सामने पेश करता है! सुधीर एक ऐसा शख्स है जो हमेशा अपने फोन के लिए अपने पास 1 पावर बैंक रखता है! ताकि उसका फोन स्विच ऑफ ना हो जाए लेकिन जब भी कभी उसके घर वाले या उसकी सगी बहन फोन करती है तो वह उनका फोन उठाता नहीं है!
लेकिन सुधीर कुमार चौधरी भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का बिग फैन है जो हमेशा ही उनके घर आता जाता है सचिन तेंदुलकर का परफॉर्मेंस जब भी कभी होता है तो सुधीर सबसे पहले मैदान में खड़ा मिलता है सुधीर क्रिकेट का सबसे बड़ा फैन है सुधीर अपने हाथों में विशाल तिरंगा ऐसे लहराता है जैसे कि उसी तिरंगे पर सुधीर की जिंदगी टिकी हो सचिन तेंदुलकर और टीम इंडिया का यह दीवाना आज हर ऐड, रेडियो, न्यूजपेपर और टीवी पर छाया हुआ है!
आपकी जानकारी के लिए बता दें यह सब देखने के बाद आप यही कह रहे होंगे कि सुधीर कितनी लोकप्रियता हासिल कर चुका है लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है हम आपको बता दें कि सुधीर ने इस काम के लिए लगभग 3 नौकरी छोड़ दी है सबसे पहले सुधीर मुजफ्फरनगर बिहार की सुधा डेयरी में कलाकंद से लेकर खोया तक बनाता था लेकिन उसने वह भी नौकरी और पैसे इकट्ठा करके पासपोर्ट बनवाया था कि वह इंडिया टीम के साथ विदेश जा सके!
उसके बाद सुधीर ने शिक्षा मित्र में काम किया क्यूंकि ये दूसरी नौकरी फुल टाइम नहीं थी, इसलिए उसे इंडिया का हर मैच देखने का मौका मिल ही जाता थ! जॉब से रिलेटेड एक ट्रेनिंग थी फरवरी 2004 में, पर सुधीर जनवरी में ही अपनी साइकिल उठा कर पाकिस्तान चला गया!
फिर साल 2005 में फिजिकल टेस्ट और प्रिलिमिनरी एग्जाम पास करने के बाद उसे इंडियन रेलवे में एक टिकट कलेक्टर की जॉब मिली! पोस्टिंग थी लाल गोंडा, हैदराबाद में लेकिन जब इंटरव्यू का बुलावा आया, तो सुधीर को लगा कि दिल्ली में इंडिया-पाकिस्तान का छठा वनडे मैच मिस हो जाएगा तो आखिरकार उसने इंटरव्यू का लेटर ही फाड़ दिया!
सुधीर क्रिकेट मैच का इतना बड़ा फैन है कि वह अपने पूरे शरीर को कलर से पेंट कर लेता है और टीम इंडिया का हौसला बढ़ाता है वही सुधीर सर से पांव तक टीम इंडिया के रंगों में रंगा हुआ एडिडास के जूते पहनता है जो उसे सचिन तेंदुलकर ने गिफ्ट किए थे इतना ही नहीं सुधीर उसकी मैचिंग की नायकी की ट्रेनिंग जर्सी, ट्रैक पैंट और कैप उसे दी है रमेश माने ने जो एक मालिशवाला है!
सुधीर सचिन तेंदुलकर का इतना बड़ा फैन है कि एक बार उसके ग्रेजुएशन के एग्जाम शुरू होने वाले थे! उस समय सुधीर सचिन तेंदुलकर से मिला था तब सचिन ने उनसे कहा कि तुम एग्जाम देकर वापस आओ लेकिन तब कटक में न्यूजीलैंड के साथ इंडिया का वनडे मैच होने वाला था तो सुधि न सोचा कि एग्जाम तो वह कभी भी दे सकता है! लेकिन मैं मिस नहीं कर सकता इसलिए सुधीर मैच को देखने के लिए चला गया इंडिया की उस वक्त काफी खराब हालत चल रही थी लेकिन जब सचिन बल्लेबाजी कर रहे थे तो वह ग्राउंड में उनके पैर छूने भागा लेकिन उसे वहां पुलिस ने पकड़ लिया जिसके बाद सचिन तेंदुलकर ने सुधीर को छुड़वाया!