बॉलीवुड की इस अभिनेत्री ने किया इस प्रोड्यूसर को लेकर बड़ा खुलासा बोली प्रोड्यूसर ने मेरे प्राइवेट पार्ट पर मारे घूंसे और मेरे साथ…
This Bollywood actress made a big disclosure about this producer, said the producer punched my private part and with me...

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की अभिनेत्री हमेशा ही फिल्म डायरेक्टर को लेकर ऐसे ऐसे चौका देने वाले खुलासे कर देती है! जिसकी वजह हमेशा ही डायरेक्टर अपने उन खुलासों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं और हाल ही में एक बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री ने फ्लोरा सैनी ने कुछ ऐसा खुलासा कर दिया है जिसकी वजह से फैंस भी काफी हैरान हो गए हैं क्योंकि फ्लोरा सैनी का यह कहना है कि उन्होंने अपने रिश्ते में बहुत ही मारपीट सही है और उन्होंने यह भी कहा है कि उनके पार्टनर ने उनके प्राइवेट पार्ट पर लात घुसा मार दिए थे! आगे हम आपको इस आर्टिकल की पूरी जानकारी देने वाले हैं!
पाटनर ने मारे प्राइवेट पार्ट पर लात घुसे…
बात उस दौरान शुरू हुई थी जब फ्लोरा 20 साल की थी तब उन्हें एक फेमस स्टूडियो सर से प्यार हो गया था और जैसे ही धीरे-धीरे वक्त भी उन दोनों के बीच में काफी गहरा संबंध हो गया था दोनों ने इस रिश्ते के लिए अपना परिवार तक छोड़ दिया था लेकिन अंत में वही शख्स फ्लोरा का जानी दुश्मन हो गया था और हाल ही में प्रोग्राम है अपने एक इंटरव्यू में खुलासा करते हुए बताया है कि “वह अब्यूसिव हो गया था। वह मेरे चेहरे और प्राइवेट पार्ट्स पर घूसा मारता था। उसने मेरा फोन छीन लिया और मुझे काम छोड़ने के लिए फोर्स किया। वह मुझे किसी से भी बात नही करने देता था। वह गाली-गलौज करने लगा। उसने मेरे चेहरे पर मुक्के मारे। मेरे प्राइवेट पार्ट्स पर मुक्के मारे। 14 महीने तक उसने मुझे किसी से बात नहीं करने दी। एक शाम जब उसने मेरे पेट में मुक्का मारा तो मैं भाग निकली।”
फिर से प्यार हो गया फ्लोरा सैनी को….
वही आगे अपने इस इंटरव्यू को कंटिन्यू रखते हुए एक्टर्स ने यह भी कहा है कि मैं अपने मां-बाप के रहने लगी हूं मुझे रिकवर होने में बहुत समय लगा और जैसे-जैसे गीता जा रहा है मैं वापस से ठीक होती जा रही हूं और मैं एक्टिंग को सबसे पहला प्यार मानती थी और अब मैं बहुत खुश हूं मुझे मेरा प्यार वापस मिल गया है यानी की एक्टिंग जिंदगी को सिर्फ आगे बढ़ कर ही मैं अब जिऊंगी आपको बस उम्मीद करते रहना चाहिए। जिंदगी में होने वाले मैजिक पर विश्वास करना कभी बंद न करें। यूनिवर्स को सरप्राइज करने दें। मैं आज भी परियों की कहानियों में यकीन रखती हूं।”