दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति की लिस्ट में शामिल मुकेश अंबानी शानो शौकत की जिंदगी जीना पसंद करते हैं। वही उनका परिवार दुनिया भर में अपनी खास पहचान रखता है। बता दे मुकेश अंबानी के घर में नौकरों की कमी नहीं है. उनके मुंबई स्थित घर एंटीलिया में करीब 600 से ज्यादा नौकर काम करते हैं।
ऐसे भी आप अंदाजा लगा सकते हैं कि, मुकेश अंबानी का परिवार राजा महाराजाओं की तरीके से जिंदगी जीते हैं। लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं बॉलीवुड दुनिया की एक ऐसी अभिनेत्री के बारे में जो आज तो बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री है लेकिन एक समय पर वह मुकेश अंबानी के परिवार में कैटरिंग का काम करती थी। आइए जानते हैं कौन है ये अभिनेत्री?
दरअसल, मुकेश अंबानी के छोटे भाई अनिल अंबानी की शादी जानी-मानी अभिनेत्री टीना मुनीम से हुई। दोनों की शादी में बॉलीवुड से जुड़े कई सेलेब्स और अभिनेत्रियां पहुंची थी। इन्हीं में से एक अभिनेत्री राखी सावंत भी पहुंची थी। लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि राखी सावंत इस शादी में मेहमान बनकर नहीं बल्कि एक नौकरानी बनकर पहुंची थी।
जी हां.. अनिल अंबानी की शादी में राखी सावंत ने खाना परोसने का काम किया था। इस दौरान राखी सावंत की उम्र महज 11 साल थी और उन्हें इस काम के लिए मात्र 50 रुपए ही दिए थे। कहा जाता है कि, राखी सावंत की जिंदगी काफी संघर्षों से भरी रही है। उन्होंने बॉलीवुड दुनिया में नाम कमाने के लिए भी काफी संघर्ष किए तब कहीं जाकर उनके हाथ सफलता लगी है।
गौरतलब है कि आज राखी बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री है और करोड़ों की संपत्ति की मालकिन है। लेकिन एक समय पर उन्होंने केवल 50 रुपए के लिए अंबानी जैसे परिवार में खाना परोसने का काम किया है। बता दे राखी सावंत अपने बेबाक बयान के लिए भी मशहूर है. आए दिन वह हर मुद्दे पर बोलती रहती है।
इसके अलावा राखी सावंत को कंट्रोवर्सी क्वीन भी कहा जाता है। और उन्हें आइटम गर्ल के नाम का टैग भी मिला है क्योंकि उन्होंने कई फिल्मों में आइटम सॉन्ग किए हैं। बता दे, राखी सावंत ने अपने करियर की शुरुआत साल 1997 में रिलीज हुई फिल्म ‘अग्निचक्र’ से की थी। इसके बाद उन्होंने मस्ती, मैं हूं ना, जोरू का गुलाम और जिस देश में गंगा रहता है जैसी कई फिल्मों में किरदार निभाए।
हालांकि इन फिल्मों में राखी सावत छोटे-मोटे किरदार में नजर आई लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा पहचान साल 2005 में रिलीज हुआ गाना ‘परदेसिया’ के जरिए मिली। आज राखी सावंत बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर अभिनेत्री की लिस्ट में शामिल है और मुंबई में उनका करोड़ों का आलीशान बंगला है जिसमें वह लग्जरी लाइफ जीती है।