अजब गजब

हरियाणा के इस 5 महीने के बच्चे ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड जाने कैसे।

This 5-month-old baby from Haryana made a world record, don't know how.

Join us Now

हमारे Talegram से जुड़े
Join Now
हमारे Google News से जुड़े
Join Now

हरियाणा के फरीदाबाद जिले के बल्लभगढ़ निवासी नितिन अग्रवाल के 5 साल के मासूम बच्चे के पास 12 आईडी प्रूफ हैं ! महज 5 महीने में 12 सरकारी दस्तावेज होने की खबर सुनकर हर कोई हैरान है ! नितिन अग्रवाल ने अपने 5 साल के बच्चे के लिए 12 सरकारी आईडी प्रूफ बनवा दिए हैं ! उनका यह कारनामा इंडिया वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज किया जा चुका है !

इन्होंने इस कार्य के पीछे की वजह भी सबके साथ शेयर की है ! जिसने भी यह खबर सुनी वह हैरान रह गया ! यह बात बेशक सुनने में थोड़ी अजीब लगती है ,लेकिन सच है ! इस 5 महीने के माता-पिता की जागरूकता से ही यह कार्य संभव हो पाया है ! उन्होंने इसकी पूरी जानकारी विस्तार से दी है !

बच्चे के पिता ने बताया कौन-कौन से हैं दस्तावेज

हम जिस बच्चे की बात कर रहे हैं वह हरियाणा के फरीदाबाद जिले के बल्लभगढ़ के रहने वाला है ! बच्चे के पिता नितिन अग्रवाल ने अपने बेटे के लिए भारत सरकारी दस्तावेज तैयार कराए हैं ! जिनमें बर्थ सर्टिफिकेट , आधार कार्ड , पैन कार्ड , बैंक खाता , एलआईसी , परिवार पहचान पत्र , पीपीएफ अकाउंट ,सरकारी टीकाकरण कार्ड मेडिक्लेम , आधार कार्ड , आयुष्मान कार्ड , भारत स्वास्थ्य खाता और किसान विकास पत्र शामिल है !

इतना ही नहीं इस बच्चे के पिता ने बताया कि उनके बेटे की आयु 6 महीने की पूरी होने तक उनके 15 सरकारी दस्तावेज बनकर तैयार हो जाएंगे ! इस 12 दस्तावेजों में जल्द ही पासपोर्ट दस्तावेज का नाम भी शामिल होगा ! उन्होंने बताया कि अपने बेटे के लिए पासपोर्ट के लिए अप्लाई किया गया है ! और जल्दी बनकर आ जाएगा ! इसी उपलब्धि के चलते यह बच्चा इंडिया वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर बन गया है !

माता-पिता ने बताई जरूरी बातें

अपने इस कार्य के पीछे उन्हें बच्चे के माता-पिता अपना बच्चे के माता-पिता ने कि उन्होंने लोगों को समय पर दस्तावेज बनवाने की प्रेरणा देते हुए ! इस छोटी सी उम्र में अपने बेटे के सरकारी दस्तावेज तैयार करवा लिए हैं ! साथ ही में उन्होंने बताया कि लोग समय का अभाव का बहाना बनाते हुए और कभी आईडी प्रूफ और जरूरी दस्तावेज तैयार करवाने से डरते हैं ! जिसके चलते हुए कई बातों को अनदेखा कर देते हैं ! उन्होंने ने बताया कि लोगों के बीच इस बात की जागरूकता फैलनी बेहद आवश्यक है कि हर काम हमें समय से कर लेनी चाहिए ! इन सभी सरकारी दस्तावेजों के बाद ही हम सरकारी योजनाओं का लाभ उठा पाएंगे !

नहीं फसना पड़ेगा दलालों की चुंगल में

नितिन अग्रवाल ने बताया कि अगर हम समय से अपने सभी दस्तावेज बनवा लेते हैं ! तो हमें दलालों के चक्रों में फंसना नहीं पड़ता ! इतना ही नहीं अगर हमारे पास जरूरी सरकारी दस्तावेज नहीं होंगे ! तो हम सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने से भी वंचित रह जाएंगे ! जिसके चलते हमें इन जरूरी सरकारी दस्तावेजों के लिए दलालों को मनचाही रकम देनी पड़ती है !

बॉलीवुड की मशाला न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें सिर्फ़ Khabar Bharat Tak पर बॉलीवुड की खबरें , अजब गजब खबर , बिजनेस खबर , टीवी जगत की खबर , तकनीक खबर , जानकारी खबर ये सभी खबरें भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Khabar Bharat Tak पर |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button