हरियाणा के इस 5 महीने के बच्चे ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड जाने कैसे।
This 5-month-old baby from Haryana made a world record, don't know how.

हरियाणा के फरीदाबाद जिले के बल्लभगढ़ निवासी नितिन अग्रवाल के 5 साल के मासूम बच्चे के पास 12 आईडी प्रूफ हैं ! महज 5 महीने में 12 सरकारी दस्तावेज होने की खबर सुनकर हर कोई हैरान है ! नितिन अग्रवाल ने अपने 5 साल के बच्चे के लिए 12 सरकारी आईडी प्रूफ बनवा दिए हैं ! उनका यह कारनामा इंडिया वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज किया जा चुका है !
इन्होंने इस कार्य के पीछे की वजह भी सबके साथ शेयर की है ! जिसने भी यह खबर सुनी वह हैरान रह गया ! यह बात बेशक सुनने में थोड़ी अजीब लगती है ,लेकिन सच है ! इस 5 महीने के माता-पिता की जागरूकता से ही यह कार्य संभव हो पाया है ! उन्होंने इसकी पूरी जानकारी विस्तार से दी है !
बच्चे के पिता ने बताया कौन-कौन से हैं दस्तावेज
हम जिस बच्चे की बात कर रहे हैं वह हरियाणा के फरीदाबाद जिले के बल्लभगढ़ के रहने वाला है ! बच्चे के पिता नितिन अग्रवाल ने अपने बेटे के लिए भारत सरकारी दस्तावेज तैयार कराए हैं ! जिनमें बर्थ सर्टिफिकेट , आधार कार्ड , पैन कार्ड , बैंक खाता , एलआईसी , परिवार पहचान पत्र , पीपीएफ अकाउंट ,सरकारी टीकाकरण कार्ड मेडिक्लेम , आधार कार्ड , आयुष्मान कार्ड , भारत स्वास्थ्य खाता और किसान विकास पत्र शामिल है !
इतना ही नहीं इस बच्चे के पिता ने बताया कि उनके बेटे की आयु 6 महीने की पूरी होने तक उनके 15 सरकारी दस्तावेज बनकर तैयार हो जाएंगे ! इस 12 दस्तावेजों में जल्द ही पासपोर्ट दस्तावेज का नाम भी शामिल होगा ! उन्होंने बताया कि अपने बेटे के लिए पासपोर्ट के लिए अप्लाई किया गया है ! और जल्दी बनकर आ जाएगा ! इसी उपलब्धि के चलते यह बच्चा इंडिया वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर बन गया है !
माता-पिता ने बताई जरूरी बातें
अपने इस कार्य के पीछे उन्हें बच्चे के माता-पिता अपना बच्चे के माता-पिता ने कि उन्होंने लोगों को समय पर दस्तावेज बनवाने की प्रेरणा देते हुए ! इस छोटी सी उम्र में अपने बेटे के सरकारी दस्तावेज तैयार करवा लिए हैं ! साथ ही में उन्होंने बताया कि लोग समय का अभाव का बहाना बनाते हुए और कभी आईडी प्रूफ और जरूरी दस्तावेज तैयार करवाने से डरते हैं ! जिसके चलते हुए कई बातों को अनदेखा कर देते हैं ! उन्होंने ने बताया कि लोगों के बीच इस बात की जागरूकता फैलनी बेहद आवश्यक है कि हर काम हमें समय से कर लेनी चाहिए ! इन सभी सरकारी दस्तावेजों के बाद ही हम सरकारी योजनाओं का लाभ उठा पाएंगे !
नहीं फसना पड़ेगा दलालों की चुंगल में
नितिन अग्रवाल ने बताया कि अगर हम समय से अपने सभी दस्तावेज बनवा लेते हैं ! तो हमें दलालों के चक्रों में फंसना नहीं पड़ता ! इतना ही नहीं अगर हमारे पास जरूरी सरकारी दस्तावेज नहीं होंगे ! तो हम सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने से भी वंचित रह जाएंगे ! जिसके चलते हमें इन जरूरी सरकारी दस्तावेजों के लिए दलालों को मनचाही रकम देनी पड़ती है !