फिल्म ‘बधाई हो’ की कहानी याद है? नीना गुप्ता, गजराज राव, आयुष्मान खुराना की फिल्म ने एक ऐसा मुद्दा उठाया जिस पर बात करना बेहद जरूरी है. नीना गुप्ता ने एक ऐसी मां का किरदार निभाया है जो दो बेटों को जन्म देने के कई साल बाद फिर से गर्भवती हो जाती है। इस फैसले को स्वीकार करने में उन्हें और उनके परिवार को काफी वक्त लगा। यह एक प्यारी फिल्म है, अगर आपने इसे नहीं देखा है, तो इसे देखें। रील लाइफ की बधाई हो जैसी कहानी असल जिंदगी में भी सामने आई है। 23 साल की एक लड़की ने सुनाई अपनी 47 साल की मां के प्रेग्नेंट होने की कहानी. कहानी इतनी प्यारी है कि आप भावुक हो जाएंगे.
23 साल की एक लड़की ने ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे को अपनी कहानी सुनाई। इस लड़की ने बताया कि पिछले साल एक फोन कॉल ने उसकी पूरी जिंदगी बदल दी। वह छुट्टियां मनाने घर जाने वाली थी लेकिन उससे पहले ही उसके पापा का फोन आ गया। पिता ने उसे फोन पर बताया, ‘अप्पा का फोन बजा, वह कुछ परेशान लग रहे थे। कुछ देर बाद उसने कहा कि अम्मा गर्भवती हैं।
हम और आप सोच भी नहीं सकते कि एक 23 साल की लड़की को कैसा लगता होगा अगर उसे अपनी 47 साल की मां की प्रेग्नेंसी के बारे में पता चलेगा। जब मां के गर्भवती होने का पता चला तो मां 7वें महीने में थी।
बचपन से ही भाई-बहन की उम्मीद की जाती थी
एक अकेला बच्चा होना आसान नहीं है, न कोई लड़ने वाला है और न कोई खेलने वाला। इस बच्ची की कहानी भी कुछ ऐसी ही है। उनके शब्दों में, ‘बचपन में मैं अक्सर अपनी मां से कहा करती थी, मुझे एक भाई या बहन चाहिए। अम्मा ने बताया कि मेरे जन्म के बाद उनके गर्भाशय में कुछ समस्या हो गई थी। जिसकी वजह से वो दोबारा कभी मां नहीं बन सकीं।
मां के साथ समय बिताने लगे
खबर मिलने के कुछ दिनों बाद वह घर पहुंची और मां की गोद में सिर रखकर खूब रोई। उसने अपनी माँ से कहा, ‘मुझे क्यों शर्म आनी चाहिए, मुझे कब से एक भाई या बहन की इच्छा हुई।’
इसके बाद वह सारा समय अपनी मां के साथ बिताने लगीं। धीरे-धीरे घर के बाकी लोगों और रिश्तेदारों को बताया। कुछ लोगों ने सच के प्रति चिंता दिखाई तो कुछ लोगों ने ताना मारा. इस परिवार ने उन तानों पर ध्यान नहीं दिया।
बच्ची ने खुशखबरी देते हुए आगे बताया कि पिछले हफ्ते उसकी मां ने दूसरी बेटी को जन्म दिया है. बच्ची के शब्दों में, ‘दीदी के मुंह से सुनने को बेताब हूं. लोगों को यह अजीब लगता है कि हमारी उम्र में बहुत बड़ा अंतर है। हमें क्या पता था कि वह हमारी जिंदगी में आएगी। और अब उससे दूर रहना मुश्किल है।