
हमें अक्सर अपने बड़ों से यह सुनने को मिलता रहता है ! कि हर देश में कहीं दूर हमारा कोई हमशक्ल होगा ! हर एक व्यक्ति के 7 हमशक्ल होते हैं ! आपने भी इस तरह की कहानियां कई बार सुनी होंगी ! आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए ऐसी तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं ! जिन्हें देख आप भी धोखा खा जाएंगे ! बॉलीवुड के जानी-मानी हस्तियां के हमशक्ल भी हैं ! उन्हीं के हमशक्ल की तस्वीरें आज हम आपको दिखाने जा रहे हैं ! इस लिस्ट में रीना रॉय से लेकर रितिक रोशन तक के बॉलीवुड सितारों के नाम शामिल हैं ! आइए देखते हैं इन हमशक्ल के चेहरे-
रीना रॉय और सोनाक्षी सिन्हा
बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस सोनाक्षी सेना के लिए अक्सर एक बात कही जाती है ! कई बार टीवी इंडस्ट्री के जरिए तो कई बार सोशल मीडिया के जरिए भी इस बात को कहा जा चुका है ! शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी सोनाक्षी सिन्हा देखने में बिल्कुल रीना रॉय की कॉपी लगती हैं ! उनका चेहरा बॉलीवुड इंडस्ट्री की इस एक्ट्रेस से बखूबी मिलता-जुलता है ! इस खबर में सबसे अहम बात यह है कि शत्रुघन सिंहा और रीना रॉय के अफेयर के चर्चे काफी रहे हैं ! बता दें कि एक समय इन दोनों के अफेयर को लेकर शत्रुघ्न सिन्हा की शादी टूटने की नौबत भी आ गई थी !
ऐश्वर्या राय और स्नेहा उल्लाल
बॉलीवुड इंडस्ट्री में स्नेहा ने सलमान खान की फिल्म ‘लकी नो टाइम फॉर लव’ के जरिए कदम रखा था ! इस एक्ट्रेस का चेहरा ऐश्वर्या राय से काफी मिलता है ! एक बार देखने से आप भी धोखा खा जाएंगे कि दोनों में से ऐश्वर्या राय कौन है ! इस एक्ट्रेस की बात करें तो इन्होंने बॉलीवुड में बहुत कम समय में समय तक ही काम किया ! इसके बाद में बॉलीवुड से दूर हो गई थी ! 2022 में इस एक्ट्रेस ने दोबारा फिल्म इंडस्ट्री वापसी की !
कैटरीना कैफ और जरीन खान
जरीन खान सलमान खान की फिल्म ‘वीर’ में नजर आई थी ! लेकिन एक्ट्रेस की एक्टिंग को लोगों ने ज्यादा पसंद नहीं किया ! फिर भी इसके बावजूद एक्ट्रेस ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया ! लेकिन इस दौरान उन्हें कोई सफलता नहीं मिली ! जरीन खान का चेहरा भी कैटरीना कैफ से हूबहू मिलता है !
माधुरी दीक्षित और फरहीन प्रभाकर
बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित की भी एक हमशक्ल जिन्हे बॉलीवुड में जाना जाता हैं ! फरहीन प्रभाकर जिन्होंने रॉनित रॉय के साथ ‘जान तेरे नाम’ फिल्म में काम किया था ! लेकिन उन्हें इस फिल्म से कोई कामयाबी हासिल नहीं हुई ! फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप गई थी ! जिसकी वजह से इनका एक्टिंग करियर वहीं पर खत्म हो गया था ! लेकिन बात की जाए उनके चेहरे की तो यह हूबहू माधुरी दीक्षित की तरह ही लगती हैं ! इन्हें देखकर हर कोई एक बार धोखा जरूर खा जाता है !