90’s के ये 6 चाइल्ड आर्टिस्ट अब नहीं रहे बच्चे, किसी ने रचाई शादी तो किसी की हुई सगाई… लेटेस्ट फोटो देख पहचानने में होगी मुश्किल
These 6 child artists of the 90's are no longer children, some got married and some got engaged... It will be difficult to identify by looking at the latest photos

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री (Bollywood Film Industry) में आपने ज्यादातर देखा होगा कि हीरो हीरोइन के साथ में कुछ ऐसे कलाकार भी होते हैं जो सीधा दिल को छू लेते हैं! सही शब्दों में कहें तो आपने ज्यादातर बॉलीवुड की फिल्मों में देखा होगा हीरो हीरोइन के साथ में छोटे बच्चों के रोल भी फिल्मों में देखने के लिए मिलते हैं! जो अपनी मासूमियत और एक्टिंग से सभी लोगों के दिलों में अपनी एक छाप छोड़ जाते हैं! वही 90 के दशक के चाइल्ड आर्टिस्ट (Child Artist) के तौर पर काम करने वाले बच्चे अब काफी बड़े हो गए हैं, कुछ बच्चों ने तो शादी कर अपना घर तक बना लिया है! तो आज हम अपनी आर्टिकल में उन्हीं बच्चों के बारे में बात करने वाले हैं जो 90 के दशक में अपनी मासूमियत से लोगों का दिल जीत लिया करते थे!
1. झनक शुक्ला…(Jhanak Shukla)
अपने बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के किंग खान शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और अभिनेत्री प्रीति जिंटा की (Preity Zinta) मूवी “कल हो ना हो” (Sal Ho Na Ho) तो जरूर देखी ही होगी इस फिल्म में आपने देखा होगा कि एक प्यारी सी छोटी सी बच्ची थी जिसका नाम करिश्मा था! करिश्मा का किरदार झनक शुक्ला (jhanak Shukla) ने निभाया था, जो उस समय अपनी मासूमियत से लोगों के दिल में बस गई थी, और अगर झनक की अब की बात की जाए तो वह 26 साल की हो चुकी है और अपने बॉयफ्रेंड स्वप्निल सूर्यवंशी से सगाई कर ली है!
View this post on Instagram
2. सना सईद….(Sana Saeed)
बॉलीवुड की मशहूर फिल्म “कुछ कुछ होता है” (kuch Kuch Hota Hai) तो आपने देखी होगी इस फिल्म में छोटी अंजली (Anjali) का रोल निभाने वाली सना शहीद (Sana Saeed) अब काफी ज्यादा बड़ी हो गई है और 1 जनवरी को अपने बॉयफ्रेंड के साथ सगाई भी कर ली है!
View this post on Instagram
3. हंसिका मोटवानी…(Hansika Motwani)
बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री (Bollywood Film Industry) और साउथ इंडस्ट्री (south Industry) में अपने जलवे बिखेरने वाली हंसिका मोटवानी (Hansika Motwani) को चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर फिल्म ” कोई मिल गया” (Koi Mil Gaya) मैं देखा गया था! इस फिल्म के बाद तो जैसे हंसिका मोटवानी की लाइफ ही बदल गई थी, अब हंसिका मोटवानी काफी ज्यादा बड़ी हो गई है और उन्होंने सोहेल कथूरिया शादी रचा कर अपना घर बसा लिया है!
View this post on Instagram
4. श्वेता बसु प्रसाद…(Shweta Basu Prasad)
श्वेता बसु प्रसाद जिनके करियर में ‘कहानी घर घर की’ (Kahani Ghar Ghar Ki) और ‘करिश्मा का करिश्मा’ (Karishma ka Karishma) जैसे टीवी शो और ‘मकड़ी’ (Makdi) और ‘इकबाल’ (Iqbal) जैसी फिल्में शामिल हैं! टैगा कलाकार श्वेता ने दिसंबर 2018 में फिल्म निर्माता रोहित मित्तल से शादी की। हालांकि, वे अब साथ नहीं हैं!
View this post on Instagram
5. परजान दस्तूर….(Prajand Dastur)
‘कुछ कुछ होता है’ (kuch Kuch Hota Hai) में प्यारा सा सरदार बच्चा बने परजान ने एक पारंपरिक पारसी समारोह में अपनी गर्लफ़्रएंड डेलना श्रॉफ से शादी कर चुके हैं.