350 से ज्यादा लड़कियों से संबंध बनने वाले संजय दत्त की पत्नी लगती है स्वर्ग से उतरी अप्सरा, खूबसूरती देख लोगों के छूटे पसीने…..

संजय दत्त (Sanjay Datt) हमेशा ही सोशल मीडिया पर किसी ना किसी बात को लेकर चर्चा का विषय बने रहते हैं, कभी तो अभिनेता अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं तो कभी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर! वही संजय अभी फिलहाल अपनी पत्नी मान्यता दत्त (Manyata Datt) और दोनों बच्चों को लेकर दुबई में समय बिता रहे हैं! मान्यता दत्त ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शुक्रवार के दिन अपने पूरे परिवार की तस्वीर शेयर की थी इन तस्वीरों में संजय दत्त काफी कमजोर से लग रहे थे जैसे कि वह बीमार चल रहे हो!
वही बुधवार को संजय दत्त अपनी पत्नी मान्यता दत्त के साथ दुबई के लिए रवाना हो गए हैं वहीं मान्यता ने बुधवार को अपने अकाउंट पर स्टोरी शेयर की है! दरअसल संजय दत्त जो गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं उस बीमारी का नाम कैंसर है वही हाल ही में भी संजय दत्त ने यह कहा था कि कुछ चिकित्सा कारणों के कारण, वह काम से एक छोटा ब्रेक ले रहे हैं! संजय पहले से बेहतर हैं और डंबा में अपने बच्चों के साथ समय बिता रहे हैं!
- रोहित शेट्टी की पत्नी है ऐश्वर्या राय से भी ज्यादा खूबसूरत?, लेकिन फिर भी करती है ये काम…
- नेहा शर्मा ने पहनी आगे से खुली हुई ड्रेस, कैमरे में कैद होने से बचाती रही इज़्जत, वीडियो देख लोग हुए बेकाबू..
- 2023 में नीरज चोपड़ा की कमाई में आया करोड़ो का उछाल 2023 तक नीरज चोपड़ा बन गए इतने अरब के मालिक। Neeraj Chopra Net Worth
- हरियाणा की इस खूबसूरत महिला IAS पर आया BJP विधायक का दिल जल्द करने वाले है शादी।
- इस रिचार्ज कंपनी ने मचाया धमाल हर रोज दे रही है 5GB डाटा के साथ अनलिमिटेड कॉल और SMS बिल्कुल फ्री वो भी 84 दिन।
Sanjay Dutt और Manyata Datt लव स्टोरी…

वही आज अपनी आर्टिकल में संजय दत्त और मान्यता दत्त की लव स्टोरी (Sanjay Dutt Manyata Dutt love Story) के बारे में बात करने वाले हैं आपको बता दें संजय दत्त की मुलाकात “लवर्स लाइव अस” फिल्म के दौरान 9 दिन से हुई थी वही आपको यह भी बता दे मान्या दत्त की उम्र और संजय दत्त की उम्र में बहुत फैसला है मान्यता संजय दत्त से लगभग 21 साल छोटी है! हालांकि इतनी उम्र का फासला होने के बाद भी दोनों के बीच में काफी प्यार है इन दोनों ने 7 फरवरी 2008 को सात फेरे एक दूसरे को हमेशा हमेशा के लिए अपना बना लिया था शादी के दौरान मान्यता दत्त 29 साल की थी जबकि संजय दत्त की उम्र 50 साल की थी!
मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखती है Manyata Datt

आपकी जानकारी के लिए यह भी बता दें कि मान्यता दत्त का जन्म 22 जुलाई 1978 को एक मुस्लिम परिवार में हुआ था! पहले मान्यताओं का नाम दिलनवाज शेख था उनका पालन पोषण दुबई में हुआ था फिल्म इंडस्ट्री में भी उनको सारा खान के नाम से जाना जाता था! 2008 में कमाल राशिद खान की देशद्रोही में लॉन्च होने के बाद। उन्हें प्रकाश झा द्वारा “मान्यता” का स्क्रीन ही नाम दिया गया था। लेकिन स्टार बनने की उनकी चाहत तब तक खत्म हुई। जब उनके पिता का निधन हो गया था!