आज हम आपके लिए एक ऐसी अनोखी कहानी लेकर आए हैं, जिसे सुनने के बाद आप हैरान रह जाएंगे. कहानी यह है कि एक पत्नी ने अपने पति की दोबारा शादी करा दी है और तीनों एक ही छत के नीचे साथ रह रहे हैं। यह मीडिया में बहुत चर्चा में रहा है! इस शादी के चर्चे हर तरफ हो रहे हैं! बता दें, हम जिस शख्स की बात कर रहे हैं उसका नाम मजहर हुसैन है, जिसने दो शादियां की थीं; मेजर की पहली शादी 45 साल की इच्छा से की थी और हाल ही में मेहर ने एक और शादी की है जो उनसे 6 साल छोटी है!
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि एक ऐसी खबर सामने आ रही है जिसमें एक पत्नी ने अपने पति की दोबारा शादी करा दी और तीनों एक ही घर में रह रहे हैं! हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान दोनों पत्नियों ने तो यहां तक कह दिया कि मजहर चाहे तो तीसरी शादी कर सकता है तो आइए हम आपको अपने इस आर्टिकल के जरिए इस मामले की पूरी जानकारी देते हैं!
एक पत्नी ने करें अपने पति की दूसरी शादी-| Viral Video-
दरअसल, पाकिस्तानी यूट्यूब के जरिए इन तीनों लोगों से बात करते हुए हमें बताया गया है कि कपल्स कैसे साथ रह सकते हैं, तीनों की ट्यूनिंग कैसी है और सैयद ने ऐसी कई बातों पर खुलकर बात की है! साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि ये तीनों लोग कहां रहते हैं, आपको बता दें कि ये तीन लोग लोहार में रहते हैं, इन तीनों से बात करते हुए मजहर ने सैयद से कहा कि अमला उनके मामा की लड़की है!
यह देखें शादी का पूरा वीडियो-| Viral Video-
उसकी पहले भी शादी हो चुकी है, जिससे उसके दो बच्चे भी हैं, उन बच्चों में से एक 17 साल का लड़का है और दूसरी 18 साल की लड़की है और वीडियो में आप देख सकते हैं कि मजहर की शादी उसी की है. पहले खुद का। पत्नी ने करा दिया है, वहीं आमना ने कहा है कि उसके और बच्चे नहीं थे और इसीलिए उसने मजहर की दोबारा शादी की, 18 साल की लड़की से बेटी हुई, यह लड़की करती थी आमना से ट्यूशन पढ़ने आते हैं। था!