मुन्ना भाई MBBS के दुबले-पतले स्वामी का बदल गया पूरा लुक, नए लुक में फोटोज पहचानना हुआ लोगों को मुश्किल…..
The whole look of the lean Swami of Munna Bhai MBBS changed, it was difficult for people to recognize the photos in the new look.....

मुन्ना भाई एमबीबीएस तो आप लोगों को याद होगी जिसमें संजय दत्त की कॉमेडी ने हर किसी का दिल जीता था और यह फिल्म साल 2003 में आई थी और सुपरहिट साबित हुई थी यह कैसी फिल्म है जिसे आज भी देखना लोग काफी पसंद करते हैं और किसी फिल्म में एक किरदार स्वामी का किरदार था जो कि खुर्शीद लायर ने निभाया था और इस फिल्म में दुबले-पतले खुर्शीद लायर का लुक काफी ज्यादा बदल चुका है इंस्टाग्राम से कुछ महीने पहले की ही उनकी तस्वीरें सामने आई है जिसे देख लोग उनको पहचान भी नहीं पा रहे.
वही सोशल मीडिया पर मुन्ना भाई के स्वामी की तस्वीरों को शेयर करते हुए उनके बारे में जानकारी दी गई फोटो को शेयर करते हुए लिखा गया कि तिग्मांशु धूलिया की हॉटस्टार पर the great indian murder से 4 साल बाद खुर्शीद लॉयर ने कमबैक किया. मुन्नाभाई mbbs में अपने किरदार स्वामी के लिए वे आज भी मशहूर हैं और उन्हें अजब प्रेम की गजब कहानी, प्यारे मोहन, डबल धमाल, बुड्ढा मर गया में देखा गया था. हम यकीनन उनके अगले प्रोजेक्ट का इंतजार कर रहे हैं.
वहीं अभिनेता की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी काफी देखी गई है जिसमें वह ब्लैक कलर की टी-शर्ट और दाढ़ी में दिखाई दिए हैं उनकी तस्वीरों में चेहरे पर उनके उम्र को साफ तौर पर देखा जा सकता है ऐसे में इस तस्वीर को देखने के बाद फैंस भी प्रतिक्रिया दिए. एक नहीं लिखा कि “स्वामी का रोल मस्त था”. तो वहीं एक अन्य ने लिखा था, “हाय तौबा ये क्या हो गया आपको”