पूरे देश मे जल्द मिलेगी गर्मी से छुटकारा पूरे सात दिन इन राज्यो में जमकर बरसेंगे बादल
The whole country will soon get relief from the heat, it will rain heavily in these states for the whole seven days

पश्चिमी विक्षोभ के कारण शाम को दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में धूल भरी आंधी चली, जिससे मौसम सुहावना हो गया। आसमान में बादल छाए रहने के कारण कई इलाकों में गरज के साथ बौछारें पड़ीं. तापमान में गिरावट से लोगों ने राहत की सांस ली है। मौसम विभाग का कहना है कि मौसम का यह बदला हुआ मिजाज मई के पहले सप्ताह तक ऐसा ही रहेगा.
आज से पारा गिरना शुरू होगा
मौसम विभाग के अनुसार, ईरान के रास्ते उत्तर भारत में प्रवेश करने वाला पश्चिमी विक्षोभ अब पूरी तरह से सक्रिय हो गया है। आज 28 अप्रैल से पारा गिरने लगेगा। इससे अधिकतम तापमान 32-34 डिग्री तक पहुंच जाएगा। जबकि हर साल 26 से 30 अप्रैल के बीच अधिकतम तापमान 39 डिग्री रहता है। इसके अनुसार लोगों को 7 डिग्री सेल्सियस की राहत मिलेगी।
पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम सुहावना हो गया
बता दें कि 20 अप्रैल से पहले दिल्ली-एनसीआर में भीषण गर्मी ने लोगों के पसीने छुड़ा दिए थे. मौसम का पारा अचानक 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला गया था। इसके बाद नियमित पश्चिमी विक्षोभ के कारण अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गयी और मौसम भी सुहावना हो गया.
दिल्ली-एनसीआर में बारिश का अनुमान
निजी मौसम एजेंसी स्काईमेट की बात करें तो अगले 24 घंटों के भीतर पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और दिल्ली के कुछ हिस्सों में गरज के साथ हल्की बारिश की संभावना है. सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, पूर्वी राजस्थान और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्सों में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
इन राज्यों में भी बारिश की उम्मीद है
विदर्भ, मराठवाड़ा, तेलंगाना के कुछ हिस्सों, कर्नाटक के कुछ हिस्सों, तमिलनाडु, केरल और जम्मू-कश्मीर में भी हल्की से मध्यम बारिश की भविष्यवाणी की गई है। अगले 24 घंटों में पूर्वोत्तर भारत, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और पश्चिमी राजस्थान में भी हल्की बारिश हो सकती है। एजेंसी का कहना है कि खुशनुमा मौसम का यह दौर मई के पहले सप्ताह तक रह सकता है। इसके बाद तापमान तेजी से बढ़ना शुरू हो जाएगा।