बॉलीवुड

अजय देवगन और काजोल के रिश्ते को लेकर सामने आई सच्चाई , खुद एक्टर ने कहा ‘नहीं पसंद थी उन्हें काजोल’ फिर भी करनी पड़ी शादी जाने क्या थी वजह

The truth came out about the relationship between Ajay Devgan and Kajol, the actor himself said, 'He didn't like Kajol', yet he had to get married, what was the reason?

Join us Now

हमारे Talegram से जुड़े
Join Now
हमारे Google News से जुड़े
Join Now

बॉलीवुड का सबसे ज्यादा जाना-माना कपल अजय देवगन और काजोल के रिश्ते को लेकर हाल ही में एक बड़ा खुलासा सामने आया है ! जिसे किसी और ने नहीं बल्कि खुद अजय देवगन ने ही सबके सामने बताया है ! एक इंटरव्यू के दौरान अजय देवगन ने अपने इस रिश्ते को लेकर सच्चाई बताई है ! जिसके बाद से अजय देवगन और काजोल काफी सुर्खियों में छाई हुई है ! बॉलीवुड के इस कपल ने अपनी मेहनत से इस इंडस्ट्री में अपनी अलग अलग पहचान बनाई है !अजय देवगन को एक्शन हीरो काजोल को चुलबुली एक्ट्रेस के रूप में जाना जाता है !

अपने चुलबुले अंदाज की वजह से काजोल आज भी लाखों दिलों की धड़कन है ! काजोल ने बॉलीवुड इंडस्ट्री की कई बड़ी बड़ी फिल्मों में अपना अभिनय दिखा हिट बना दिया ! अगर बात करें हम अजय देवगन की तो उनकी हर एक फिल्म ब्लॉकबस्टर हिट जाती है ! दोनों की ही फिल्में की बात की जाए तो ! दोनों ही काफी अलग-अलग फिल्मी करते ! लेकिन कई फिल्मों में इस जोड़ी को एक साथ भी देखा गया है ! अपनी इस जोड़ी से हर एक फिल्म में धमाका ही कर दिखाया है !

नहीं पसंद काजोल की शक्ल भी देखना

अक्सर सोशल मीडिया पर चर्चा में बने रहने वाला यह कपल एक बार फिर से चर्चा में बन गया है ! इस बार अपने फिल्मी करियर की वजह से नहीं बल्कि निजी जीवन की कुछ खबरों को लेकर मीडिया में चर्चा में बना हुआ है ! हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अजय देवगन ने काजोल को लेकर कुछ ऐसी बातें कही हैं ! जिसे सुनने के बाद हर कोई हैरान रह गया है ! काजोल के बारे में अजय देवगन ने कहा कि वह शादी से पहले उन्हें बिल्कुल भी पसंद नहीं करते थे ! यहां तक कि काजोल की शक्ल तक देखना उन्हें पसंद नहीं थी! फिर आखिर ऐसा क्या हुआ जो उन्हें शादी करनी पड़ी ! आज हम आपको इस आर्टिकल में अजय देवगन और काजोल की निजी जिंदगी से जुड़ी इस खास बात का खुलासा करने जा रहे हैं !

अजय देवगन ने काजोल को लेकर किया यह बड़ा खुलासा किया है! हाल ही में अजय देवगन मीडिया में काफी सुर्खियों में छाए हुए हैं ! दरअसल कुछ दिनों पहले इन्होंने अपनी पत्नी काजोल को लेकर कुछ बातें कही जिसके बाद से चारों तरफ सुर्खियों में छाई हुए ! इस इंटरव्यू के दौरान अजय देवगन ने कहा कि जब उन्होंने काजोल को पहली बार देखा था ! तब काजोल उनको बिल्कुल भी पसंद नहीं आई थी ! लेकिन फिर भी दोनों काफी समय तक एक साथ रहे और आगे चलकर शादी भी की ! अक्सर अपनी फिल्मों को लेकर अजय देवगन और काजोल सुर्खियों में बने रहते हैं ! लेकिन हाल ही में का यह कपल अजय देवगन के द्वारा किए गए इस खुलासे को लेकर सुर्खियों में बना हुआ है !

इंटरव्यू के दौरान काजोल को लेकर बोली यह बात

बता दे अजय देवगन ने इंटरव्यू में कहा कि जब वह काजोल को पहली बार मिले थे तो उन्हें काजोल एक भी आंख नहीं भाती थी !दरअसल दोनों के स्वभाव में काफी ज्यादा डिफरेंट था ! अजय देवगन को काजोल का यह बेबाक सभाव बिल्कुल भी पसंद नहीं था ! अजय देवगन गंभीर सुभाव वाले और वही काजोल का स्वभाव उनसे बिल्कुल उलट था ! इतना ही नहीं बल्कि काजोल जिस तरह से कपड़े पहनती थी ! वह भी अजय देवगन को बिल्कुल पसंद नहीं था !

यही वजह थी कि काजोल अजय देवगन को बिल्कुल भी पसंद नहीं थी ! लेकिन धीरे-धीरे दोनो की दोस्ती बढ़ी और एक दूसरे को समझते समझते दोनों के बीच प्यार भी हो गया ! जिसके बाद उन्होंने शादी भी कि आज यह कपल अपने इतने सालों की शादी में बेहद खुशहाल लाइफ जी रहा है ! कई इंटरव्यू और टीवी शोस के दौरान अजय देवगन ने बताया कि हमेशा शादी दो ऑपोजिट सुभाव वाले इंसानों में होनी चाहिए ! उन्होंने कहा जैसे कि मैं चुप रहना पसंद करता हूं और काजोल बोलना तो सब कुछ बैलेंस हो जाता है ! अजय देवगन की यही बात आप सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है !

बॉलीवुड की मशाला न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें सिर्फ़ Khabar Bharat Tak पर बॉलीवुड की खबरें , अजब गजब खबर , बिजनेस खबर , टीवी जगत की खबर , तकनीक खबर , जानकारी खबर ये सभी खबरें भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Khabar Bharat Tak पर |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button